ETV Bharat / state

असली के नाम पर आपको भी तो नहीं परोसा जा रहा नकली देसी घी, 600 लीटर जब्त

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 6:53 PM IST

क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने नकली देसी घी बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में छापा मारा है. दोनों जगह से कुल 600 लीटर नकली घी बरामद किया गया है.

नकली देसी घी

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने नकली देसी घी बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापा मारा है. दोनों जगह से कुल 600 लीटर नकली घी बरामद किया गया है. देशी घी की फैक्ट्रियों में तैयार होने वाला नकली घी जबलपुर सहित आसपास के बाजारों की कई दुकानों पर सप्लाई किया जाता था.

क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने नकली देसी घी किया जप्त

नकली घी बनाने के लिए कपास, सोयाबीन तेल, वनस्पति घी जैसे कच्चे माल का इस्तेमाल किया जाता था. इस खुलासे के बाद अब क्राइम ब्रांच नकली देसी घी बनाने वाले दोनों कारोबारियों के बैकग्राउंड की जांच करते हुए रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है.

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले में बड़ी तादात में नकली घी बनाने का काम किया जा रहा है. जिस पर पहली कार्रवाई विजय नगर इलाके की मथुरा बिहार कॉलोनी में की गयी, जहां संतोष गुप्ता के घर से 200 लीटर से ज्यादा नकली घी बरामद हुआ. पूछताछ में पता लगा कि संतोष गुप्ता सालों से नकली घी बना रहा था. सोयाबीन, डालडा और देसी घी के एसेंस मिलाकर बनाए जाने वाले देसी घी को 130 रुपये किलो में बेचता था. जो बाजार मे 400 रुपये प्रति किलो बिकता है.

इसी जगह कुछ साल पहले भी कार्रवाई हुई थी, लेकिन खाद्य विभाग के कमजोर केस बनाने के चलते नकली घी की फैक्ट्री फिर से चालू कर दी गई. वहीं, दूसरी कार्रवाई क्राइम ब्रांच ने स्टार सिटी में की, जहां अरविंद गुप्ता के घर में नकली घी बनाया जा रहा था. उसके घर से 400 लीटर से ज्यादा नकली घी बरामद हुआ है.

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने नकली देसी घी बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापा मारा है. दोनों जगह से कुल 600 लीटर नकली घी बरामद किया गया है. देशी घी की फैक्ट्रियों में तैयार होने वाला नकली घी जबलपुर सहित आसपास के बाजारों की कई दुकानों पर सप्लाई किया जाता था.

क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने नकली देसी घी किया जप्त

नकली घी बनाने के लिए कपास, सोयाबीन तेल, वनस्पति घी जैसे कच्चे माल का इस्तेमाल किया जाता था. इस खुलासे के बाद अब क्राइम ब्रांच नकली देसी घी बनाने वाले दोनों कारोबारियों के बैकग्राउंड की जांच करते हुए रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है.

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले में बड़ी तादात में नकली घी बनाने का काम किया जा रहा है. जिस पर पहली कार्रवाई विजय नगर इलाके की मथुरा बिहार कॉलोनी में की गयी, जहां संतोष गुप्ता के घर से 200 लीटर से ज्यादा नकली घी बरामद हुआ. पूछताछ में पता लगा कि संतोष गुप्ता सालों से नकली घी बना रहा था. सोयाबीन, डालडा और देसी घी के एसेंस मिलाकर बनाए जाने वाले देसी घी को 130 रुपये किलो में बेचता था. जो बाजार मे 400 रुपये प्रति किलो बिकता है.

इसी जगह कुछ साल पहले भी कार्रवाई हुई थी, लेकिन खाद्य विभाग के कमजोर केस बनाने के चलते नकली घी की फैक्ट्री फिर से चालू कर दी गई. वहीं, दूसरी कार्रवाई क्राइम ब्रांच ने स्टार सिटी में की, जहां अरविंद गुप्ता के घर में नकली घी बनाया जा रहा था. उसके घर से 400 लीटर से ज्यादा नकली घी बरामद हुआ है.

Intro:जबलपुर
चंद रु और मुनाफा कमाने की लालच में काला कारोबार करने वाले लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं। इसका खुलासा करते हुए जबलपुर क्राइम ब्रांच और खाद विभाग ने नकली देसी घी बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में छापा मारा है। नकली देशी घी की फैक्ट्रियों में तैयार होने वाला मिलावटी देशी घी जबलपुर शहर सहित आसपास के बाजारों की कई दुकानों पर सप्लाई किया जाता था।


Body:बताया जा रहा है कि नकली घी बनाने के लिए कपास,सोयाबीन तेल, वनस्पति घी जैसा कच्चा माल इस्तेमाल किया गया था। नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद अब क्राइम ब्रांच नकली देसी घी बनाने वाले दोनों कारोबारियों के बैकग्राउंड की जांच करते हुए कुंडली तैयार करने में जुट गई है।दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जबलपुर में बड़ी तादात में नकली घी बनाने का काम किया जा रहा है जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने विजय नगर इलाके के मथुरा विहार कॉलोनी और स्टार सिटी कॉलोनी में एक साथ दबिश दी जहां क्राइम ब्रांच को बड़ी तादाद में नकली घी शहद घी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान और केमिकल मिला।


Conclusion:पहली कार्रवाई क्राइम ब्रांच ने विजय नगर इलाके की मथुरा बिहार कॉलोनी में की जहा संतोष गुप्ता नाम के व्यक्ति के घर से 200 लीटर से ज्यादा नकली घी बड़े-बड़े डिब्बों में भरा हुआ मिला।बताया जाता है कि संतोष गुप्ता कई सालों से नकली ही बना रहा था। सोयाबीन,डालडा और देसी घी के एसेंस मिलाकर बनाए जाने वाला देसी घी को यह 130 रु किलो में बेचते थे जो बाजार मे 400 रु प्रति किलो बिकता था।खास बात यह है कि इस जगह कुछ साल पहले भी कार्रवाई हुई थी लेकिन खाद्य विभाग के कमजोर केस बनाने के कारण नकली घी की फैक्ट्री फिर चालू कर दी गई।तो वहीं दूसरी कार्रवाई क्राइम ब्रांच ने स्टार सिटी में कई जहाँ अरविंद गुप्ता अपने घर में नकली घी बनाते हुए मिला।अरविंद गुप्ता के घर के पास घर से 400 लीटर से ज्यादा नकली की डिब्बों में भरा मिला।
बाईट.1-बाल मुकुंद झरिया.....खाद्य अधिकारी
बाईट.2-संतोष गुप्ता......आरोपी
बाईट.3-उमा शंकर सोनी....थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.