ETV Bharat / state

नर्मदा की लहरों में खो गया विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट, पर्यटक हो रहे निराश - beauty of Bhedaghat-Dhundhar

जबलपुर में तेज बारिश होने के कारण धुआंधार में अब सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है, जिस वजह से वहां आने वाले पर्यटक काफी निराश हो रहे हैं.

Bhedaghat-Dhundhar
भेड़ाघाट-धुआंधार
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:56 PM IST

जबलपुर। संभाग में पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है, जिसका असर विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट-धुआंधार में देखने को मिल रहा है. नर्मदा की लहरों के बीच धुआंधार पूरी तरह से विलुप्त हो गया है. जहां कभी धुआंधार हुआ करता था, आज वहां पर सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. ऐसे में धुआंधार देखने आने वाले पर्यटक पानी का मजा को ले रहे हैं लेकिन धुआंधार में धुआं नहीं दिखने से निराश भी हो रहे हैं.

भेड़ाघाट-धुआंधार
बता दें, जबलपुर संभाग में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है और इस बीच बरगी बांध के गेट भी खोल दिए गए हैं, जिसके चलते भेड़ाघाट का धुआंधार पूरी तरह से पानी से लबालब हो गया है. कल तक जहां चट्टानों के बीच पानी गिरने से धुआं का मनोरम दृश्य दिखाई देता था, वहीं आज सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश से आया परिवार हुआ निराशइलाहाबाद निवासी सजल शुक्ला बताते हैं कि कोरोना काल में बीते तीन महीनों से वह अपने घरों पर लॉक थे. वहीं जबलपुर के धुआंधार का बहुत नाम सुना था. ऐसे में परिवारवालों ने भी जिद की कि धुआंधार देखना है. लिहाजा सजल शुक्ला अपने पूरे परिवार के साथ भेड़ाघाट पहुंचे, लेकिन जब वह यहां आए तो उन्हें धुआंधार देखने को नहीं मिला. वजह यह थी कि धुआंधार के ऊपर से पानी बह रहा है.

वहीं धुआंधार घूमने आईं दीपाली बताती हैं कि वह अपने परिवार के साथ आज भेड़ाघाट घूमने आई थी. उन्हें भी धुआंधार देखने की काफी इच्छा थी, क्योंकि करीब 10 साल पहले वह भेड़ाघाट आई थी और उसके बाद से ही उसका मन था कि वह भेड़ाघाट में आकर घूमें. लेकिन आज जब भेड़ाघाट में आकर देखा गया तो यहां पर धुआंधार तो नहीं सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. ऐसे में निश्चित रूप से उन्हें भी निराशा हुई है.
ये भी पढ़ें- भादो सोमवार में निकली बाबा महाकाल की सवारी, भक्तों ने किए ऑनलाइन दर्शन


जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम
भारी बारिश होने के बाद से ही भेड़ाघाट पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लग जाती है, लेकिन इस बार बारिश होने के बाद भी जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. धुआंधार देखने कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं, ऐसे में एक छोटी सी लापरवाही बड़ी घटना का रूप ले सकती है.

जबलपुर। संभाग में पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है, जिसका असर विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट-धुआंधार में देखने को मिल रहा है. नर्मदा की लहरों के बीच धुआंधार पूरी तरह से विलुप्त हो गया है. जहां कभी धुआंधार हुआ करता था, आज वहां पर सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. ऐसे में धुआंधार देखने आने वाले पर्यटक पानी का मजा को ले रहे हैं लेकिन धुआंधार में धुआं नहीं दिखने से निराश भी हो रहे हैं.

भेड़ाघाट-धुआंधार
बता दें, जबलपुर संभाग में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है और इस बीच बरगी बांध के गेट भी खोल दिए गए हैं, जिसके चलते भेड़ाघाट का धुआंधार पूरी तरह से पानी से लबालब हो गया है. कल तक जहां चट्टानों के बीच पानी गिरने से धुआं का मनोरम दृश्य दिखाई देता था, वहीं आज सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश से आया परिवार हुआ निराशइलाहाबाद निवासी सजल शुक्ला बताते हैं कि कोरोना काल में बीते तीन महीनों से वह अपने घरों पर लॉक थे. वहीं जबलपुर के धुआंधार का बहुत नाम सुना था. ऐसे में परिवारवालों ने भी जिद की कि धुआंधार देखना है. लिहाजा सजल शुक्ला अपने पूरे परिवार के साथ भेड़ाघाट पहुंचे, लेकिन जब वह यहां आए तो उन्हें धुआंधार देखने को नहीं मिला. वजह यह थी कि धुआंधार के ऊपर से पानी बह रहा है.

वहीं धुआंधार घूमने आईं दीपाली बताती हैं कि वह अपने परिवार के साथ आज भेड़ाघाट घूमने आई थी. उन्हें भी धुआंधार देखने की काफी इच्छा थी, क्योंकि करीब 10 साल पहले वह भेड़ाघाट आई थी और उसके बाद से ही उसका मन था कि वह भेड़ाघाट में आकर घूमें. लेकिन आज जब भेड़ाघाट में आकर देखा गया तो यहां पर धुआंधार तो नहीं सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. ऐसे में निश्चित रूप से उन्हें भी निराशा हुई है.
ये भी पढ़ें- भादो सोमवार में निकली बाबा महाकाल की सवारी, भक्तों ने किए ऑनलाइन दर्शन


जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम
भारी बारिश होने के बाद से ही भेड़ाघाट पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लग जाती है, लेकिन इस बार बारिश होने के बाद भी जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. धुआंधार देखने कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं, ऐसे में एक छोटी सी लापरवाही बड़ी घटना का रूप ले सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.