ETV Bharat / state

Jabalpur Drunken Teacher In School: शिक्षा का मंदिर बना मयखाना, नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, अधिकारी ने किया सस्पेंड

एक बार फिर एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने पद की गरिमा को शर्मसार किया. जबलपुर के नेहरू नगर शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कमल सिंह ठाकुर का एक वीडियो वायरल वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक कमल सिंह ठाकुर शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कमल सिंह ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है.

Jabalpur Drunken Teacher In School
नशे में टल्ली स्कूल पहुंचा शिक्षक
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 3:51 PM IST

नशे में टल्ली स्कूल पहुंचा शिक्षक

जबलपुर। जबलपुर के नेहरू नगर की प्राथमिक शाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें यहां पदस्थ एक शिक्षक शराब के नशे में धुत बच्चों के बीच पड़ा हुआ नजर आ रहा है. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो इसकी शिकायत जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी से की गई. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कमल सिंह ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है. नेहरू नगर का यह स्कूल एक बस्ती के किनारे है, जहां बस्ती के सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. इसमें कुछ मासूम लड़कियां भी शामिल हैं. शिक्षक की वजह से इन सभी बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.

दृष्टिबाधित है कमल ठाकुर: दरअसल नेहरू नगर की प्राथमिक शाला में पदस्थ कमल सिंह ठाकुर दृष्टि बाधित है. बीते कई दिनों से यह शराब पीकर स्कूल आ रहा था, लेकिन शिक्षक की दृष्टिबाधित हालत को ध्यान में रखते हुए लोग इसकी शिकायत नहीं कर रहे थे. कई बार लोगों ने उसे समझाइश देने की भी कोशिश की. वह शराब पीकर स्कूल ना आए, लेकिन इसके बाद भी इस लापरवाह शिक्षक ने लोगों की समझाइश नहीं मानी. अंततः स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाया और इस वीडियो को जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाया. इसके बाद यह कार्रवाई हुई है.

Jabalpur Drunken Teacher In School
बच्चों के बीच नशे में धुत पड़ा शिक्षक

इसके पहले शराब के नशे में मिला था मुकेश दुबे: जबलपुर की शराबी शिक्षकों का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले जबलपुर के बीटा गांव के माध्यमिक स्कूल का प्रभारी शिक्षक मुकेश दुबे भी शराब के नशे में मिला था. इसने कमल ठाकुर से एक कदम आगे बढ़कर कांड किया था. मुकेश दुबे शराब के नशे में एक चौराहे पर बंदूक लहराते हुए पुलिस की गिरफ्त में आया था.

यहां पढ़ें...

सरकारी नौकर इतने लापरवाह क्यों: लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. जिसके लिए बहुत कठिन तपस्या भी करते हैं, लेकिन जैसे ही सरकारी नौकरी मिलती है तो यही मेहनती लोग न केवल लापरवाह होते हैं, बल्कि यह बड़े पैमाने पर बेईमान भी हो जाते हैं. कमल सिंह ठाकुर इसका एक नमूना मात्र है, इसकी गलती सिर्फ यह है कि यह शराब के नशे में चूर हो गया. वरना सरकारी दफ्तर में काम करने वाले लोग भी कुछ इसी तरीके से काम कर रहे हैं और इसका नुकसान समाज को भोगना पड़ रहा है.

नशे में टल्ली स्कूल पहुंचा शिक्षक

जबलपुर। जबलपुर के नेहरू नगर की प्राथमिक शाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें यहां पदस्थ एक शिक्षक शराब के नशे में धुत बच्चों के बीच पड़ा हुआ नजर आ रहा है. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो इसकी शिकायत जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी से की गई. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कमल सिंह ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है. नेहरू नगर का यह स्कूल एक बस्ती के किनारे है, जहां बस्ती के सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. इसमें कुछ मासूम लड़कियां भी शामिल हैं. शिक्षक की वजह से इन सभी बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.

दृष्टिबाधित है कमल ठाकुर: दरअसल नेहरू नगर की प्राथमिक शाला में पदस्थ कमल सिंह ठाकुर दृष्टि बाधित है. बीते कई दिनों से यह शराब पीकर स्कूल आ रहा था, लेकिन शिक्षक की दृष्टिबाधित हालत को ध्यान में रखते हुए लोग इसकी शिकायत नहीं कर रहे थे. कई बार लोगों ने उसे समझाइश देने की भी कोशिश की. वह शराब पीकर स्कूल ना आए, लेकिन इसके बाद भी इस लापरवाह शिक्षक ने लोगों की समझाइश नहीं मानी. अंततः स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाया और इस वीडियो को जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाया. इसके बाद यह कार्रवाई हुई है.

Jabalpur Drunken Teacher In School
बच्चों के बीच नशे में धुत पड़ा शिक्षक

इसके पहले शराब के नशे में मिला था मुकेश दुबे: जबलपुर की शराबी शिक्षकों का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले जबलपुर के बीटा गांव के माध्यमिक स्कूल का प्रभारी शिक्षक मुकेश दुबे भी शराब के नशे में मिला था. इसने कमल ठाकुर से एक कदम आगे बढ़कर कांड किया था. मुकेश दुबे शराब के नशे में एक चौराहे पर बंदूक लहराते हुए पुलिस की गिरफ्त में आया था.

यहां पढ़ें...

सरकारी नौकर इतने लापरवाह क्यों: लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. जिसके लिए बहुत कठिन तपस्या भी करते हैं, लेकिन जैसे ही सरकारी नौकरी मिलती है तो यही मेहनती लोग न केवल लापरवाह होते हैं, बल्कि यह बड़े पैमाने पर बेईमान भी हो जाते हैं. कमल सिंह ठाकुर इसका एक नमूना मात्र है, इसकी गलती सिर्फ यह है कि यह शराब के नशे में चूर हो गया. वरना सरकारी दफ्तर में काम करने वाले लोग भी कुछ इसी तरीके से काम कर रहे हैं और इसका नुकसान समाज को भोगना पड़ रहा है.

Last Updated : Aug 14, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.