जबलपुर। शहर में एक डॉक्टर की पत्नी की आत्महत्या का कारण पति-पत्नि और वो साबित हो रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डॉक्टर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. डॉक्टर का एक निजी अस्पताल में पदस्थ नर्स के साथ अफेयर चल रहा था.
आए दिन होता था विवाद
मृतका के परिजनों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि डॉक्टर का एक निजी अस्पताल में पदस्थ नर्स के साथ अवैध संबंध था. इस कारण पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था. परिजनों के बयान के मुताबिक इसी वजह से डॉक्टर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. इसी विवाद के चलते डॉक्टर की पत्नी अपार्टमेंट की छत से छलांग लगा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
पढ़ें- जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार चेन्नई से गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वो सभी पक्षों के बयान दर्ज करते हुए हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें डॉक्टर के दोषी पाए जाने पर गिरफ्तारी के साथ कार्रवाई की जाएगी.