जबलपुर। जिले में 9 अप्रैल को एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला, इस तरह अभी तक 9 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 227 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं. अपर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जबलपुर जिले में रोजाना प्रशासन-पुलिस-निगम और डॉक्टरों की बैठक आयोजित की जा रही है. इसमें तमाम मुद्दों पर बात भी हो रही है.
वर्तमान में जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस पर काफी हद तक कंट्रोल भी किया है, इसके बाद भी प्रशासन इस बीमारी को हल्के लेने के मूड में नही है. एतिहातन तौर पर आगामी कुछ दिनों के लिए सब्जी मंडियों को बंद कर दिया गया है. साथ ही सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. जबलपुर में अभी तक 227 लोगों के सैंपल आईसीएमआर भेजे गए हैं.
जबलपुर जिला प्रशासन ने बैठक में एक अहम निर्णय लिया है. अपर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए अब जिले की सीमा पर ही बाहर से आने वालों का मेडिकल चेकअप होगा साथ ही उनका पूरा पता भी नगर निगम नोट करेगा और ऐसे लोगों की निगरानी भी करेगा जो कि बाहर से आए हुए हैं.
अगर बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति कोरोना संदिग्ध पाया जाता है, तो तुरंत उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल आईसीएमआर भेजा जाएगा.