ETV Bharat / state

पांच दिन बाद भी जिला प्रशासन ने नहीं पेश की रिपोर्ट, ऑक्सीजन की कमी से हुई थी 6 मौतें

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:22 PM IST

ऑक्सीजन की कमी के चलते शहर के दो निजी अस्पताल में भर्ती 6 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी. घटना पर पांच दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं आई है.

The district administration did not submit the report
जिला प्रशासन ने नहीं पेश की रिपोर्ट

जबलपुर। बीते करीब पांच दिन पहले ऑक्सीजन की कमी के चलते शहर के दो निजी अस्पताल में भर्ती 6 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मीडिया में निजी अस्पतालों की लापरवाही की खबरें आने लगी. आनन फानन में जबलपुर कलेक्टर ने एसडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यी टीम बना दी. रिपोर्ट जल्द से जल्द देना था लेकिन बुधवार को पांच दिन बाद बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की रिपोर्ट नहीं आई है. वहीं जिला प्रशासन के इस रवैया पर कांग्रेस ने निशाना साधा है.

जिला प्रशासन की नहीं पेश की रिपोर्ट

गैलेक्सी और शुभम अस्पताल में हुई थी 6 मरीजों की मौत

उखरी चौक स्थित गैलेक्सी अस्पताल में बीते 23 अप्रैल की सुबह अचानक ऑक्सीजन खत्म हो जाती है. अस्पताल में करीब 50 से 60 मरीज ऑक्सीजन में थे, जैसे ही अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होती है, हड़कप मच जाता है. इस दौरान अस्पताल के पास बैकअप भी नहीं होता है, लिहाजा पांच मरीजों की मौत हो जाती है. वहीं दो दिन बाद फिर शुभम अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से एक महिला की मौत हो जाती है. इस घटना के बाद निजी अस्पताल से मरीजों के परिजनों का विश्वास उठने लगता है. छह कोविड मरीजों की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम बनती है, जिसे इस घटनाक्रम पर एक रिपोर्ट पेश करना होता है लेरिन 5 दिन बाद भी जिला प्रशासन की रिपोर्ट नहीं आई.

जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख- गृह मंत्री

कांग्रेस ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल

ऑक्सीजन की कमी जिले में बनी हुई है. मरीजों की मौत हो रही है, निजी अस्पतालों की तानाशाही भी चरम सीमा पर है बावजूद इसके जिला प्रशासन निजी अस्पतालों में नकेल कसने में नाकाम है. 6 मरीजों की मौत की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है. पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने जिला प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि जिला कलेक्टर बोल रहे है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है, वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो रही है.

Former Minister Lakhan Ghanghoria
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया

कहीं पूरी घटना की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में तो नहीं चली गई

ऑक्सीजन की कमी से हुई मरीजों की मौत के मामले में कलेक्टर ने जरूर टीम गाठित की लेकिन इस टीम की जांच रिपोर्ट का 5 दिन बाद भी कलेक्टर को इंतजार है. कहीं ऐसा तो नहीं कि 6 मरीजों की हुई मौत के मामले को जिला प्रशासन दबा रहा है.

जबलपुर। बीते करीब पांच दिन पहले ऑक्सीजन की कमी के चलते शहर के दो निजी अस्पताल में भर्ती 6 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मीडिया में निजी अस्पतालों की लापरवाही की खबरें आने लगी. आनन फानन में जबलपुर कलेक्टर ने एसडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यी टीम बना दी. रिपोर्ट जल्द से जल्द देना था लेकिन बुधवार को पांच दिन बाद बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की रिपोर्ट नहीं आई है. वहीं जिला प्रशासन के इस रवैया पर कांग्रेस ने निशाना साधा है.

जिला प्रशासन की नहीं पेश की रिपोर्ट

गैलेक्सी और शुभम अस्पताल में हुई थी 6 मरीजों की मौत

उखरी चौक स्थित गैलेक्सी अस्पताल में बीते 23 अप्रैल की सुबह अचानक ऑक्सीजन खत्म हो जाती है. अस्पताल में करीब 50 से 60 मरीज ऑक्सीजन में थे, जैसे ही अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होती है, हड़कप मच जाता है. इस दौरान अस्पताल के पास बैकअप भी नहीं होता है, लिहाजा पांच मरीजों की मौत हो जाती है. वहीं दो दिन बाद फिर शुभम अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से एक महिला की मौत हो जाती है. इस घटना के बाद निजी अस्पताल से मरीजों के परिजनों का विश्वास उठने लगता है. छह कोविड मरीजों की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम बनती है, जिसे इस घटनाक्रम पर एक रिपोर्ट पेश करना होता है लेरिन 5 दिन बाद भी जिला प्रशासन की रिपोर्ट नहीं आई.

जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख- गृह मंत्री

कांग्रेस ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल

ऑक्सीजन की कमी जिले में बनी हुई है. मरीजों की मौत हो रही है, निजी अस्पतालों की तानाशाही भी चरम सीमा पर है बावजूद इसके जिला प्रशासन निजी अस्पतालों में नकेल कसने में नाकाम है. 6 मरीजों की मौत की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है. पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने जिला प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि जिला कलेक्टर बोल रहे है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है, वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो रही है.

Former Minister Lakhan Ghanghoria
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया

कहीं पूरी घटना की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में तो नहीं चली गई

ऑक्सीजन की कमी से हुई मरीजों की मौत के मामले में कलेक्टर ने जरूर टीम गाठित की लेकिन इस टीम की जांच रिपोर्ट का 5 दिन बाद भी कलेक्टर को इंतजार है. कहीं ऐसा तो नहीं कि 6 मरीजों की हुई मौत के मामले को जिला प्रशासन दबा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.