ETV Bharat / state

रोग प्रतिरोधक शोध! 13 किस्म की हल्दियों पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में चल रहा शोध - जबलपुर में हल्दी पर चल रहा रिसर्च

जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में 13 किस्म की हल्दी पर शोध चल रहा (research on 13 types of turmeric in Jawaharlal Nehru Agricultural University) है, ताकि हल्दी के औषधीय गुणों की पहचान कर उसका उपयोग किया जा सके.

disease control research on 13 types of turmeric
जबलपुर में 13 किस्म की हल्दी पर शोध
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 7:39 PM IST

जबलपुर। कोरोना संक्रमण की जब पहली लहर 2020 में आई थी, तब वैक्सीन नहीं बनी थी. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं और घरेलू नुस्खे पर लोग आश्रित हो गए थे, इसी घरेलू नुस्खे में सबसे ऊपर थी हल्दी (turmeric). जिसका लोगों ने कोरोनो से बचने के लिए खूब उपयोग भी किया था. कोरोना की तीसरी लहर में अब एक बार पुनः हल्दी की मांग बढ़ गई है, जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्विद्यालय में कई प्रकार की हल्दियों पर शोध (research on 13 types of turmeric in Jawaharlal Nehru Agricultural University) चल रहा है.

MP में सस्ती होगी शराब, नई आबकारी नीति को कांग्रेस ने बताया शिवराज की 'शराब पिलाओ नीति' ताकि सच्चाई ना जान सके जनता

13 किस्म की हल्दियों पर चल रहा है शोध

जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्विद्यालय में एमएससी फाइनल ईयर की छात्रा साक्षा अग्रवाल ने अपने शोध को ईटीवी भारत से साझा करते हुए बताया कि विश्विद्यालय में 13 किस्मों की हल्दियों पर काम चल रहा है, शोध के दौरान देखा जा रहा है कि उसका उत्पादन कितना होगा, कैसे होगा. साक्षा ने बताया कि (करक्यूमिन) हल्दी का रसायन है, जोकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के काम आता है. कोरोना के समय हल्दी का बहुत ज्यादा प्रयोग हुआ था, ऐसे में अब ये शोध किया जा रहा हैं कि हल्दी की किस किस्म में कितना करक्यूमिन है.

Jawaharlal Nehru Agricultural University Jabalpur
जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्विद्यालय

हल्दी से तेल निकालने पर जल्द होगा शोध

जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru Agricultural University Jabalpur) में 13 किस्मों की हल्दी पर काम किया जा रहा है, इसमें मुख्यत: कड़पा, वियतनाम, काली, आमा, वायगाव, सेलम, सोनाली सहित 13 किस्मों पर काम किया जा रहा है. हल्दियों पर चल रहे शोध के बाद इन हल्दियों से तेल निकालने की प्रक्रिया पर भी जल्द ही शोध शुरू होगा, देखा जाएगा कि किस हल्दी में कितना तेल निकल रहा है और किस हल्दी में कितना करक्यूमिन है.

disease control research on 13 types of turmeric
जबलपुर में 13 किस्म की हल्दी पर शोध

हल्दी की हर किस्म दूसरे से बिल्कुल अलग

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ वैज्ञानिक भी लगातार हल्दी के नए किस्मों पर शोध कर रहे हैं, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मोनी थामस बताते हैं कि जिन 13 किस्मों की हल्दी पर अभी शोध (disease control research on 13 types of turmeric) चल रहा है. उसमें यह देखा जा रहा है कि हल्दी की कौन सी किस्म एक दूसरे से भिन्न है, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि हल्दी में एंटीबायोटिक कितना है, थॉमस ने बताया कि विश्वविद्यालय में हल्दियों को जमीन में नहीं बल्कि बोरियों में लगाया गया है.

जबलपुर। कोरोना संक्रमण की जब पहली लहर 2020 में आई थी, तब वैक्सीन नहीं बनी थी. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं और घरेलू नुस्खे पर लोग आश्रित हो गए थे, इसी घरेलू नुस्खे में सबसे ऊपर थी हल्दी (turmeric). जिसका लोगों ने कोरोनो से बचने के लिए खूब उपयोग भी किया था. कोरोना की तीसरी लहर में अब एक बार पुनः हल्दी की मांग बढ़ गई है, जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्विद्यालय में कई प्रकार की हल्दियों पर शोध (research on 13 types of turmeric in Jawaharlal Nehru Agricultural University) चल रहा है.

MP में सस्ती होगी शराब, नई आबकारी नीति को कांग्रेस ने बताया शिवराज की 'शराब पिलाओ नीति' ताकि सच्चाई ना जान सके जनता

13 किस्म की हल्दियों पर चल रहा है शोध

जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्विद्यालय में एमएससी फाइनल ईयर की छात्रा साक्षा अग्रवाल ने अपने शोध को ईटीवी भारत से साझा करते हुए बताया कि विश्विद्यालय में 13 किस्मों की हल्दियों पर काम चल रहा है, शोध के दौरान देखा जा रहा है कि उसका उत्पादन कितना होगा, कैसे होगा. साक्षा ने बताया कि (करक्यूमिन) हल्दी का रसायन है, जोकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के काम आता है. कोरोना के समय हल्दी का बहुत ज्यादा प्रयोग हुआ था, ऐसे में अब ये शोध किया जा रहा हैं कि हल्दी की किस किस्म में कितना करक्यूमिन है.

Jawaharlal Nehru Agricultural University Jabalpur
जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्विद्यालय

हल्दी से तेल निकालने पर जल्द होगा शोध

जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru Agricultural University Jabalpur) में 13 किस्मों की हल्दी पर काम किया जा रहा है, इसमें मुख्यत: कड़पा, वियतनाम, काली, आमा, वायगाव, सेलम, सोनाली सहित 13 किस्मों पर काम किया जा रहा है. हल्दियों पर चल रहे शोध के बाद इन हल्दियों से तेल निकालने की प्रक्रिया पर भी जल्द ही शोध शुरू होगा, देखा जाएगा कि किस हल्दी में कितना तेल निकल रहा है और किस हल्दी में कितना करक्यूमिन है.

disease control research on 13 types of turmeric
जबलपुर में 13 किस्म की हल्दी पर शोध

हल्दी की हर किस्म दूसरे से बिल्कुल अलग

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ वैज्ञानिक भी लगातार हल्दी के नए किस्मों पर शोध कर रहे हैं, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मोनी थामस बताते हैं कि जिन 13 किस्मों की हल्दी पर अभी शोध (disease control research on 13 types of turmeric) चल रहा है. उसमें यह देखा जा रहा है कि हल्दी की कौन सी किस्म एक दूसरे से भिन्न है, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि हल्दी में एंटीबायोटिक कितना है, थॉमस ने बताया कि विश्वविद्यालय में हल्दियों को जमीन में नहीं बल्कि बोरियों में लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.