जबलपुर। पाकिस्तान से करीब 60 घंटे बाद लौटे विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर जहां देश में जश्न का माहौल है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर पाकिस्तान सरकार की तारीफ की.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने रिहा करके एक अच्छा कदम उठाया है, जबकि भारत और पाकिस्तान के संबंध कटु हो रहे थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इस कदम से संबंध सुधारने का मौका मिला है.
हाफिज और मसूद को सौंपे पाकिस्तान: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह का कहना है कि जिस तरीके से पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया है, उसी तरीके से अगर वो मसूद अजहर और हाफिज सईद को भी भारत को सौंप देता है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के प्रयासों को बल मिलेगा. बता दें कि दिग्विजय सिंह जबलपुर में निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए थे.