जबलपुर। प्रदेश के न्यायलयों में वकालात करने वाले वकीलों ने कांग्रेस के तीन मंत्रियों के उस बयान पर नाराजगी जताई है, जिसमें उन्होंने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का विरोध किया है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए है कि प्रदेश सरकार नहीं चाहती है कि एडवोकेटके लिए प्रोक्टशन एक्ट बने.
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव मनीष तिवारी ने बताया कि प्रदेश में लंबे समय से वकील प्रोक्टशन एक्ट की मांग करते आ रहे हैं. सचिव ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार प्रोक्टशन एक्ट पारित नहीं होने देना चाहती है.
गत दिनों हुई भोपाल में आयोजित कैबिनेट बैठक में, मंत्री जीतू पटवारी, गोविंद सिंह और ओमकार सिंह मरकाम ने प्रोक्टशन एक्ट का विरोध किया था. जिले के सभी वकील इन तीन मंत्रियों के विरोध में खड़े हो गए हैं.
इन्हीं तीन मंत्रियों के विरोध में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और मध्यप्रदेश बार काउंसिल ने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सिल्वर जुबली हॉल में बैठक की और फैसला लिया कि सोमवार को जबलपुर में और मंगलवार को बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश, पूरे प्रदेश में प्रतिवाद दिवस मनाएगी और वकील हड़ताल पर रहेंगे.
इसके साथ तीन मंत्री जहां भी मिलेंगे उन्हें काले झंडे दिखाए जायेंगे और इनका घेराव किया जाएगा.