जबलपुर। देश भर में लगे लॉकडाउन के बाद लगातार पर्यावरण में सुधार और प्रदूषण में कमी आ रही है, जिसका सीधा असर वन्य प्राणियों के जीनव पर पड़ रहा है. एक तरफ प्रदूषण कम हुआ है, वहीं सड़कों पर वाहनों के नदारद होने से वन्य प्राणी बेखौफ खूम रहे हैं.
जबलपुर में डुमना हवाई अड्डे के आसपास खाली सड़कों पर जंगली जानवर चहल कदमी करने लगे है, वहीं प्रकृती की छटा भी निराली हो गई है.
लॉकडाउन लगे 18 दिन हो गए हैं शहर की कई सड़कें ऐसी हैं, जिन पर इन 18 दिनों में इक्का दुक्का गाड़ियां ही निकल रही. मसलन जबलपुर की हवाई अड्डे को जाने वाली सड़क पर अब बिल्कुल भी आवाजाही नहीं हैं इसलिए हिरन और मोर सड़क पर चहल कदमी करते नजर आ रहे हैं.
पाठ बाबा मंदिर के पास जहां कभी हिरण नहीं आया करते थे, वहां भी हिरण झुंड में मस्ती करते घूम रहे हैं.