ETV Bharat / state

लॉकडाउन में वन्य प्राणी कर रहे मजे, तस्वीरों में देखे जबलपुर की सड़कों पर हिरण और मोर - लॉकडाउन के बाद लगातार पर्यावरण में सुधार

देश भर में लगे लॉकडाउन के बाद लगातार पर्यावरण में सुधार और प्रदूषण में कमी आ रही है, जिसका सीधा असर वन्य प्राणियों के जीवन पर पड़ रहा है. एक तरफ प्रदूषण कम हुआ है, तो वहीं सड़कों पर वाहनों के नदारद होने से वन्य प्राणी बेखौफ खूम रहे हैं.

Deer and peacocks on the streets of Jabalpu
लॉकडाउन में वन्य प्राणी कर रहे मजे
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 10:58 AM IST

जबलपुर। देश भर में लगे लॉकडाउन के बाद लगातार पर्यावरण में सुधार और प्रदूषण में कमी आ रही है, जिसका सीधा असर वन्य प्राणियों के जीनव पर पड़ रहा है. एक तरफ प्रदूषण कम हुआ है, वहीं सड़कों पर वाहनों के नदारद होने से वन्य प्राणी बेखौफ खूम रहे हैं.

Deer and peacocks on the streets of Jabalpu
सड़कों पर निकले हिरण

जबलपुर में डुमना हवाई अड्डे के आसपास खाली सड़कों पर जंगली जानवर चहल कदमी करने लगे है, वहीं प्रकृती की छटा भी निराली हो गई है.

Deer and peacocks on the streets of Jabalpu
जंगन में नहीं लगा लॉकडाउन

लॉकडाउन लगे 18 दिन हो गए हैं शहर की कई सड़कें ऐसी हैं, जिन पर इन 18 दिनों में इक्का दुक्का गाड़ियां ही निकल रही. मसलन जबलपुर की हवाई अड्डे को जाने वाली सड़क पर अब बिल्कुल भी आवाजाही नहीं हैं इसलिए हिरन और मोर सड़क पर चहल कदमी करते नजर आ रहे हैं.

Deer and peacocks on the streets of Jabalpu
सड़क पर आए आया मोर

पाठ बाबा मंदिर के पास जहां कभी हिरण नहीं आया करते थे, वहां भी हिरण झुंड में मस्ती करते घूम रहे हैं.

Deer and peacocks on the streets of Jabalpu
प्रकृती का आनंद लेता हिरण

जबलपुर। देश भर में लगे लॉकडाउन के बाद लगातार पर्यावरण में सुधार और प्रदूषण में कमी आ रही है, जिसका सीधा असर वन्य प्राणियों के जीनव पर पड़ रहा है. एक तरफ प्रदूषण कम हुआ है, वहीं सड़कों पर वाहनों के नदारद होने से वन्य प्राणी बेखौफ खूम रहे हैं.

Deer and peacocks on the streets of Jabalpu
सड़कों पर निकले हिरण

जबलपुर में डुमना हवाई अड्डे के आसपास खाली सड़कों पर जंगली जानवर चहल कदमी करने लगे है, वहीं प्रकृती की छटा भी निराली हो गई है.

Deer and peacocks on the streets of Jabalpu
जंगन में नहीं लगा लॉकडाउन

लॉकडाउन लगे 18 दिन हो गए हैं शहर की कई सड़कें ऐसी हैं, जिन पर इन 18 दिनों में इक्का दुक्का गाड़ियां ही निकल रही. मसलन जबलपुर की हवाई अड्डे को जाने वाली सड़क पर अब बिल्कुल भी आवाजाही नहीं हैं इसलिए हिरन और मोर सड़क पर चहल कदमी करते नजर आ रहे हैं.

Deer and peacocks on the streets of Jabalpu
सड़क पर आए आया मोर

पाठ बाबा मंदिर के पास जहां कभी हिरण नहीं आया करते थे, वहां भी हिरण झुंड में मस्ती करते घूम रहे हैं.

Deer and peacocks on the streets of Jabalpu
प्रकृती का आनंद लेता हिरण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.