जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास स्थित एक्सीलेटर के किनारे एक वृद्ध का शव कई घंटों तक पड़ा रहा. मृतक भिक्षु था और वहीं पर मांग कर गुजर-बसर करता था. शुक्रवार की दोपहर को उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतक के किनारे से हजारों यात्री, यहां तक की कई रेलवे के अधिकारी गुजर गए. लेकिन किसी ने भी इस शव की सूचना देने की जहमत नहीं उठाई.
घंटों तक शव स्टेशन पर ही पड़ा रहा और मानवता शर्मसार होती रही. इस बीच कुछ ऑटो चालकों ने लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले गरीब नवाज कमेटी को सूचना दी. तब पुलिस तक शव की सूचना पहुंच सकी.
रेलवे के अधिकारियों को नहीं थी जानकारी
इधर जानकारी मिलने पर ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम भी मौके पर पहुंची, तो देखा कि पैसेंजर एक्सीलेटर के पास एक वृद्ध भिक्षु का शव पड़ा हुआ है. उसके आसपास से यात्री भी निकल रहे हैं. यह सूचना जब हमने पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी को दी, तो उन्होंने कार्रवाई को लेकर जबलपुर रेल मंडल से बात करने की बात कही. सीनियर डीसीएम विश्वरंजन को भी ईटीवी भारत ने एक शव को लेकर सूचना दी तब उन्होंने अपना स्टाफ मौके पर भेजा.
लापता टायर व्यापारी का सिमरोल के जंगलों में नग्न अवस्था में मिला शव
जीआरपी पुलिस भी शव को देखकर चली गई
सिविल लाइन थाना प्रभारी हिना खान को जब रेलवे स्टेशन परिसर में पड़े शव के विषय में जानकारी लगी, तो उन्होंने तुरंत ही अपना स्टाफ मौके पर भेज दिया. इधर जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा मौके पर पहुंचे और चंद मिनट बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. फिर वहां से चलते बने. बहरहाल घंटों की मशक्कत के बाद आखिर पुलिस ने पंचनामा बनाया और फिर शव को अंतिम संस्कार के लिए गरीब नवाज कमेटी को सौंप दिया.