जबलपुर। महगवां कैनाल के पास मां-बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मां बेटी करीब 10 दिनों से लापता थे. इनकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने बरेला थाने में भी की थी. पुलिस मामले को हत्या का केस मान रही है.
मां-बेटी के शव मिलने से सनसनी
पुलिस को सूचना मिली थी कि महकमा कैनाल के पास मां-बेटी का शव दफन है. बरेला थाना स्टाफ सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर मौके पर पहुंचे. मौके पर मां और उसकी 20 साल की बेटी का शव जमीन में दफन था. तहसीलदार की उपस्थिति में शवों को बाहर निकलवाया गया. जानकारी के मुताबिक महिला आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता थी. करीब 1 हफ्ते से वो लापता थी.
सतना में युवक को चचेरे भाई ने जिंदा जलाया, हालत गंभीर
कुछ संदिग्ध हिरासत में
मामले में पुलिस ने परिजनों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए हैं. साथ ही कुछ संदिग्धों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक 40 साल की महिला अपनी 20 साल की बैटी के साथ बरेला में रहती थी. करीब एक हफ्ते पहले मां-बेटी लापता हो गई. पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है. दोनों के शव आज कैनाल के किनारे जमीन में दफन मिले. प्रथमदृष्टया पुलिस इसे कत्ल का केस मान रही है.