जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी पर हमला कर 61 हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया. बदमाशों ने पीड़ित पर लोहे की रॉड से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं .
रॉड से हमला कर लूटे 61 हजार
बेलखेड़ा के कुसली में रहने वाले संतोष पटेल ने उधारी चुकाने के लिए 61 हजार रुपये निकाले थे. भेड़ाघाट हीरापुर पेट्रोल पंप जा रहे थे. तभी बाइक सवार दोनों युवकों ने संतोष का बैग छीना और वहां से फरार हो गए .
एफआईआर दर्ज
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले पर क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच टीम ने शहपुरा कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरु कर दी है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.