जबलपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. जिसके चलते शहर में लगे कर्फ्यू की समय सीमा और बढ़ा दिया गया है. बता दें कि पहले ये कर्फ्यू 31 मार्च तक के लिए लगाया था. जिसे अब बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया गया है. आज सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ओपीडी के दौरान 3 मरीज पहुंचे थे, जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण दिख रहे थे. लेकिन इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
कन्या भोज ना कराएं
इस दौरान कलेक्टर भरत यादव ने लोगों से अपील की है कि कर्फ्यू के नियम का पालन करें, घर में रहें. जो इस आदेश की अनदेखी करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि नवदुर्गा में कन्या भोज ना करवाएं. अगर दान पुण्य करना चाहते हैं, तो रेड-क्रॉस में दान करें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब गांव-गांव में निगरानी रखना जरूरी है. क्योंकि हाल ही में बाहर से कई मजदूर लौटे हैं.
मजदूरों को बैंक आने की जरुरत नहीं
कलेक्टर ने कहा कि जिन मजदूरों के खाते में सरकार ने पैसा और वृद्धावस्था पेंशन या दूसरी सरकारी सहायता है पहुंची है. उन्हें बैंक आने की जरुरत नहीं है. किओस्क के जरिए ऐसे लोगों के घरों तक राशि पहुंचाई जाएगी.
किसानों को राहत
कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि जिले में जल्द ही गेहूं खरीदी भी शुरु की जाएगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा. बता दें ये प्रशासन की सख्ती का ही परिणाम है कि जबलपुर में अब तक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए हैं. पिछले कुछ दिनों से अभी मरीजों की संख्या स्थिर है.