ETV Bharat / state

जबलपुरः बड़े वाहनों में छोटी गाड़ियों का ऑइल डालने का चल रहा था काम, पुलिस ने किया जब्त

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 5:13 AM IST

जबलपुर क्राइम ब्रांच और गोहलपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एलडीओ ऑयल (LDO Oil) जब्त किया है. आरोपी इस लाइट ऑयल को बड़े वाहनों में डाल रहे थे जबकि इस ऑयल का इस्तेमाल बड़े वाहनों में नहीं किया जा सकता.

Police seized light oil
पुलिस ने लाइट ऑयल किया जब्त

जबलपुर। जबलपुर क्राइम ब्रांच और गोहलपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर से लाइट ऑयल जब्त किया है. आमतौर पर जिस ऑयल को छोटी मशीनों में उपयोग करना चाहिए था उस ऑयल को ऑयल व्यवसाई बड़े वाहनों में भर रहा था. पुलिस ने मौके से बड़ी तादाद में एलडीओ ऑयल को जब्त किया है. इसके अलावा मौके से एक ट्रक भी पुलिस ने बरामद किया.

पुलिस ने लाइट ऑयल किया जब्त
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

दरअसल एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर में एलडीओ ऑयल (LDO Oil) को बड़े वाहनों में उपयोग किया जा रहा है. इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और गोहलपुर थाना पुलिस को उन्होंने निर्देशित किया. जिसके बाद जब पुलिस ने मौके पर छापा मारा, तो वहां से करीब 40 ड्रम एलडीओ ऑयल बरामद किया. साथ ही एक ट्रक भी पुलिस को मौके से मिला जिसमें की ऑयल भरा जा रहा था.

नकली ऑइल फैक्ट्री का खुलासा, STF ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

  • क्या होता है एलडीओ ऑयल

एलडीओ ऑयल याने की लाइट डीजल ऑयल. इस आयल को छोटी मशीनों में उपयोग किया जाता है, क्योंकि ऑयल में चिकनाहट कम होती है. इस वजह से यह सस्ता भी रहता है. लेकिन इस ऑयल को बड़े वाहनों में उपयोग करने से वाहन की मशीन खराब होती है. बावजूद इसके आरोपी अमरजीत साहू ऑयल को बड़े वाहनों में भरकर बेच रहा था.

  • ऑयल संचालक के गोदाम की वैधता 4 माह पहले हो चुकी है समाप्त

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अमरजीत साहू के ऑयल गोदाम की वैधता 4 माह पहले ही समाप्त हो चुकी थी. बावजूद इसके वह लाइसेंस को रिन्यू ना करवाते हुए ऑयल बेचने का काम कर रहा था. पुलिस ने मौके से 40 ड्रम भरे हुए ऑयल के जब्त किए हैं. इसके अलावा 66 हजार रुपए नगद भी पुलिस को मिले है, जो कि एलडीओ ऑयल बेचकर कमाए गए थे.

जबलपुर। जबलपुर क्राइम ब्रांच और गोहलपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर से लाइट ऑयल जब्त किया है. आमतौर पर जिस ऑयल को छोटी मशीनों में उपयोग करना चाहिए था उस ऑयल को ऑयल व्यवसाई बड़े वाहनों में भर रहा था. पुलिस ने मौके से बड़ी तादाद में एलडीओ ऑयल को जब्त किया है. इसके अलावा मौके से एक ट्रक भी पुलिस ने बरामद किया.

पुलिस ने लाइट ऑयल किया जब्त
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

दरअसल एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर में एलडीओ ऑयल (LDO Oil) को बड़े वाहनों में उपयोग किया जा रहा है. इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और गोहलपुर थाना पुलिस को उन्होंने निर्देशित किया. जिसके बाद जब पुलिस ने मौके पर छापा मारा, तो वहां से करीब 40 ड्रम एलडीओ ऑयल बरामद किया. साथ ही एक ट्रक भी पुलिस को मौके से मिला जिसमें की ऑयल भरा जा रहा था.

नकली ऑइल फैक्ट्री का खुलासा, STF ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

  • क्या होता है एलडीओ ऑयल

एलडीओ ऑयल याने की लाइट डीजल ऑयल. इस आयल को छोटी मशीनों में उपयोग किया जाता है, क्योंकि ऑयल में चिकनाहट कम होती है. इस वजह से यह सस्ता भी रहता है. लेकिन इस ऑयल को बड़े वाहनों में उपयोग करने से वाहन की मशीन खराब होती है. बावजूद इसके आरोपी अमरजीत साहू ऑयल को बड़े वाहनों में भरकर बेच रहा था.

  • ऑयल संचालक के गोदाम की वैधता 4 माह पहले हो चुकी है समाप्त

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अमरजीत साहू के ऑयल गोदाम की वैधता 4 माह पहले ही समाप्त हो चुकी थी. बावजूद इसके वह लाइसेंस को रिन्यू ना करवाते हुए ऑयल बेचने का काम कर रहा था. पुलिस ने मौके से 40 ड्रम भरे हुए ऑयल के जब्त किए हैं. इसके अलावा 66 हजार रुपए नगद भी पुलिस को मिले है, जो कि एलडीओ ऑयल बेचकर कमाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.