जबलपुर। रंगों के त्योहार होली में कोरोना वायरस ने भंग डाल दिया है. कोराना के डर से बाजार सून पड़े हुए हैं. लोग दुकानों पर रंग-गुलाल खरीदने नहीं जा रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि लोगों को डर है कि ये कलर चीन से तो नहीं आए हैं, जिसकी वजह से खरीददारी नहीं कर रहे हैं और मार्केट में मंदी है.
हालांकि दुकानदारों का दावा है कि उन्होंने चीनी रंग-गुलाल से तौबा कर ली है. वहीं दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के डर ने इस बार होली के व्यापार को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. दुकान में ग्राहक आने से कतरा रहे हैं. नई-नई वैरायटी की पिचकारी, रंग-गुलाल लाखों रुपए खर्च करके लेकर आए थे और उम्मीद थी कि त्योहार में अच्छी बिक्री होगी, लेकिन कोरोना वायरस ने व्यापार में पूरी तरह से पानी फेर दिया है.
दुकानदारों का कहना है कि दिनभर में दो-चार ग्राहक ही रंग- गुलाल लेने आ रहे हैं और जो भी आते हैं वह पहले चाइना के सामानों को लेकर सवाल पूछते हैं.