जबलपुर। कोरोना संक्रमित मंडला के पत्रकार को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया था. मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचने के 1 घंटे तक वह एंबुलेंस में जिंदगी और मौत के बीच लड़ता रहा. समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण पत्रकार ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.
- जबलपुर स्टेट मेडिकल कॉलेज किया गया था रेफर
मंडला के पत्रकार सलिल राय 1 हफ्ते से कोरोना संक्रमित थे. उपचार के दौरान स्वास्थ्य लाभ नहीं होने का कारण रविवार सुबह उन्हें मंडला से जबलपुर स्टेट मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. मरीज की हालत गंभीर होने के संबंध में मंडला जिला प्रशासन ने हॉस्पिटल प्रबंधन को सूचित कर दिया गया था. जबलपुर पहुंचने के बाद वह एंबुलेंस में 1 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ते रहे. उपचार नहीं मिलने के कारण उन्होंने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. पत्रकार को उपचार उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जिला कलेक्टर से मदद मांगी थी. मौत के बाद पत्रकार की पार्थिव शरीर को परिजन उसी एंबुलेंस से वापस मंडला ले गए.
जबलपुर में बेकाबू कोरोना, एक दिन में मिले 653 पॉजिटिव
- हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया जा सका
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ पी के कसार ने बताया कि बेड खाली नहीं होने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया जा सका. रेफर करने के बाद मंडला जिला प्रशासन ने इस संबंध में उन्हें सूचित किया गया था. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि अस्पताल में भर्ती नहीं किए जाने के संबंध में डीन ही अधिकृत तौर पर बता सकते हैं. इस संबंध में मैं उनसे जानकारी लूंगा.