जबलपुर। एक तरफ मध्यप्रदेश में कोरना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ लगातार मरीजों के अस्पताल से भागने की खबरें प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा रही है. जबलपुर मेडिकल कॉलेज से कोरोना पॉजिटिव एक मरीज फरार हो गया है. जिस पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है.
इंदौर से जबलपुर शिफ्ट किया गया एनएसए का कैदी मरीज मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया है, बीते दिनों इंदौर के टाट पट्टी इलाके में कोरोना वायरस की जांच के मामले में डॉक्टरों पर पत्थर चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. इनमें से चार आरोपियों को इंदौर से जबलपुर शिफ्ट किया गया था. शुरुआत में इन लोगों को जबलपुर जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, जहां से इन चारों आरोपियों के सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच करवाई गई थी.
इनमें से एक आरोपी जावेद कोरोना पॉजिटिव मिला था. आरोपी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस का संक्रमण न हो, इसलिए सुरक्षा गार्ड थोड़ी दूरी पर लगाए गए थे. इसी का फायदा उठाकर जावेद ताला तोड़कर फरार हो गए.
जबलपुर एसपी ने मौके पर जांच की और आरोपी पर 10000 रुपए इनाम की घोषणा की है, मेडिकल कॉलेज के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आरोपी मरीज की तलाश की जा रही है. फिलहाल इस पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है.