जबलपुर। मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक व्यक्ति मौत के बाद अंतिम संस्कार की राह तक रहा है, यह तस्वीर मेडिकल कॉलेज की है, जोकि आपके रोंगटे भी खड़े कर सकती है. मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर एक शव रखा हुआ है और उनके परिजन अंतिम संस्कार की राह तक रहे हैं, कि कहीं से कोई मदद मिल जाए तो अंतिम संस्कार हो सके, जबलपुर में इस समय जिस तरह के हालात बने हुए है. उससे समझा जा सकता है कि शवों का अंतिम संस्कार करवाना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है.
श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए नहीं जगह
जबलपुर में इस तरह की तस्वीरें आए दिन सामने आ रही हैं. कई अस्पतालों में जगह नहीं है तो कहीं अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट भरे हुए हैं, जानकारी के मुताबिक यहां कल 40 से ज्यादा मौत हुई है जिसमे की 30% जबलपुर में रहने वालों की है, ऐसे में समझा जा सकता है कि वर्तमान में जबलपुर की हालत कितनी चिंताजनक है. दरअसल, जबलपुर सहित आसपास के जिलों में रहने वाले भी मेडिकल कॉलेज का रूख कर रहे हैं, मेडिकल कॉलेज में भी अब इतनी भी जगह नहीं बची है कि यहां पर किसी और का इलाज हो सके.
कोरोना का तांडव! मौतों का नया रिकॉर्ड, चोरी छिपे हो रहा अंतिम संस्कार
मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए जगह नहीं
जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद जिले के पिपरिया में रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, परिजन उसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज लेकर आ रहे थे. जैसे ही उन्हें जानकारी मिली है मेडिकल कॉलेज में भी अब इलाज के लिए जगह नहीं बची है, तो वह वापस अपने मरीज को घर ले गए.