जबलपुर। शहर के खितौला थाना में पदस्थ थाना प्रभारी की कोरोना वायरस से निधन हो गया है. ड्यूटी के दौरान 13 सितंबर को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद थाना प्रभारी ने सिहोरा शासकीय अस्पताल में अपना टेस्ट करवाया. इस दौरान उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 2 दिन वे होम क्वारंटाइन थे, पर जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद आज सुबह उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
इलाज के दौराना थाना प्रभारी ने तोड़ा दम
थाना प्रभारी को इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनकी तबीयत में सुधार होने की जगह, लगातार स्थिति बिगड़ती ही जा रही थी. आखिरकार आज सुबह उनकी मौत हो गई. थाना प्रभारी को शुक्रवार की रात वेंटिलेटर पर रखा गया था.
आरक्षक से थाना प्रभारी तक का सफर
थाना प्रभारी 1987 में मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ हुए थे. उसके बाद से लगातार उनके बहादुरी के कारनामे और पुलिस विभाग में अच्छा काम को देखते हुए उनका प्रमोशन होता रहा. आरक्षक फिर प्रधान आरक्षक बने, उसके बाद एएसआई फिर एसआई उसके बाद 2009 में वे थाना प्रभारी बने थे. सितंबर 2019 को उनकी पोस्टिंग खितौला थाना में हुई थी.
गृहग्राम लाया गया थाना प्रभारी का शव
थाना प्रभारी मूलत रायसेन के रहने वाले थे, लेकिन वर्तमान में उनका परिवार विदिशा में रह रहा था. परिजनों को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है, परिजनों की मांग पर थाना प्रभारी का शव विदिशा लाया गया.