ETV Bharat / state

फेयरवेल पार्टी में कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, जांच में जुटी पुलिस - कोरोना न्यूज

प्रदेश और जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं एक पार्टी के आयोजन में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फेयरवेल पार्टी
फेयरवेल पार्टी
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:49 AM IST

जबलपुर। शिक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर बीती रात कार्यालय में पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें कई स्कूल के प्रिंसिपल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि यहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है, जिसके बाद तीन थानों की पुलिस ने विभागीय कार्यालय में दबिश दी.

शिक्षा विभाग के दफ्तर में मचा हड़कंप
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली तो बेलबाग, हनुमानताल और ओमती थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पुलिस देख संभागीय शिक्षा विभाग के दफ्तर मे हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार्यालय में हो रही पार्टी के वीडियो और फोटो लिए है. फिलहाल, इस पूरे मामले में इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन तो नहीं हुआ है.

बेलबाग पुलिस ने शुरू की जांच
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि तत्कालीन संयुक्त संचालक राजेश तिवारी अपनी सेवानिवृत्त पार्टी बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं. पार्टी में कई प्रिंसिपल सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे और कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों को उठाकर थाने ले आई. हालांकि, पुलिस ने अभी किसी भी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. पार्टी के सारे वीडियो और फूटेज देखने और जांच करने के बाद ही अधिकारियों पर मामला दर्ज होगा.

आवाम को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाएंगे पटवारी, SDM करेंगे निगरानी

नहीं हुआ कोरोना गाइडलाइन का पालन
इधर, कर्मचारी संघों ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रभारी संयुक्त संचालक राजेश तिवारी जोकि दिनांक 31 मार्च 2021 को सेवा निवृत्त हुए. उन्होंने एक विदाई समारोह का आयोजन किया. समारोह में कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर संभाग के सैंकडों कर्मचारी पहुंचे. कार्यक्रम की पूर्व अनुमति नहीं ली गई.

जबलपुर। शिक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर बीती रात कार्यालय में पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें कई स्कूल के प्रिंसिपल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि यहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है, जिसके बाद तीन थानों की पुलिस ने विभागीय कार्यालय में दबिश दी.

शिक्षा विभाग के दफ्तर में मचा हड़कंप
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली तो बेलबाग, हनुमानताल और ओमती थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पुलिस देख संभागीय शिक्षा विभाग के दफ्तर मे हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार्यालय में हो रही पार्टी के वीडियो और फोटो लिए है. फिलहाल, इस पूरे मामले में इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन तो नहीं हुआ है.

बेलबाग पुलिस ने शुरू की जांच
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि तत्कालीन संयुक्त संचालक राजेश तिवारी अपनी सेवानिवृत्त पार्टी बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं. पार्टी में कई प्रिंसिपल सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे और कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों को उठाकर थाने ले आई. हालांकि, पुलिस ने अभी किसी भी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. पार्टी के सारे वीडियो और फूटेज देखने और जांच करने के बाद ही अधिकारियों पर मामला दर्ज होगा.

आवाम को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाएंगे पटवारी, SDM करेंगे निगरानी

नहीं हुआ कोरोना गाइडलाइन का पालन
इधर, कर्मचारी संघों ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रभारी संयुक्त संचालक राजेश तिवारी जोकि दिनांक 31 मार्च 2021 को सेवा निवृत्त हुए. उन्होंने एक विदाई समारोह का आयोजन किया. समारोह में कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर संभाग के सैंकडों कर्मचारी पहुंचे. कार्यक्रम की पूर्व अनुमति नहीं ली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.