जबलपुर। महाराष्ट्र में जिस तरह से लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. उसको देखते हुए अब मध्य प्रदेश सरकार भी सख्त हो गई है, लिहाजा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महाराष्ट्र जाने और आने वाली तमाम बसों को आगामी आदेश तक के लिए बंद रहने के निर्देश दिए हैं, ऐसे में अब मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जाने वाली बसों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
- जबलपुर से नागपुर के लिए रोजाना जाती हैं करीब 20 से 25 बसें
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जबलपुर आईएसबीटी से नागपुर के लिए रोजाना करीब 20 से 25 बसें यात्रियों को लेकर जाती हैं. पर कोरोना के बढ़ते केसो हो देखते हुए राज्य सरकार ने 20 मार्च की रात 12:00 बजे के बाद से मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जाने-आने वाली बसों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में अगर महाराष्ट्र जाने आने वाली बसें बंद होती है तो निश्चित रूप से आम यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ेगा.
- ईटीवी भारत ने बस स्टैंड में किया रियलिटी चेक
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के केसों को बढ़ते हुए देख जब राज्य सरकार ने आज 20 मार्च से आगामी 31 मार्च तक के लिए बसों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. दिन में आज बसें नागपुर के लिए बाकायदा जा रही है. पर ये जरूर है कि रात के बाद से आगामी 31 मार्च तक जबलपुर-नागपुर वाहनों का आवागमन पूर्णता बंद रहेगा.
भोपाल में प्रतिबंध के बावजूद नागपुर के यात्रियों को लेकर बस हो रही रवाना
- जब बस बंद रहेगी तो क्या टेक्स होगा माफ
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने आगामी 31 मार्च तक के लिए जबलपुर नागपुर मार्ग पर बसों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन इस प्रतिबंध के दौरान क्या बसों का टैक्स माफ रहेगा. यह जवाब भी सरकार को देना होगा. बस ऑपरेटर संघ के कार्यकर्ता ने राज्य सरकार से यह सवाल किया है. बस ऑपरेटर नरेंद्र त्रिपाठी बताते हैं कि 'अभी जबलपुर से नागपुर जाने के लिए यात्री आ रहे हैं और आगे भी आते रहेंगे ऐसे में दूरदराज से आए यात्रियों के महाराष्ट्र जाने राज्य सरकार ने क्या वैकल्पिक व्यवस्था की है. सरकार यह भी बताए.'
- बसें हो जाएंगी बंद तो यात्री होंगे परेशान
यात्री बताते हैं कि राज्य सरकार भले ही कोरोनावायरस को लेकर सख्त रूख अपना रहे हो लेकिन जब बसें बंद हो जाएगीं तो फिर हम आम जन को परेशान भी होना पड़ेगा. ऐसे में सरकार को कोरोना वायरस से बचने के लिए न सिर्फ सख्ती दिखाना चाहिए बल्कि लोगों को जागरूक भी करना चाहिए कि कैसे कोरोना वायरस से बचा जाए.