जबलपुर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े नेताजी सुभाषचंद्र केंद्रीय जेल में एक कैदी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. जिसके बाद से जेल में हड़कंप मच गया है. कोरोना लक्षण पाए जाने के बाद तुरन्त ही उस कैदी को आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही मेडिकल की टीम को इसकी जानकारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक हाल ही के दिनों में मदनमहल थाना इलाके में एक युवक को छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आज जब जेल में उस युवक को सर्दी खांसी हुई तो उसका टेस्ट करवाया गया जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
भोपाल में टोटल लॉकडाउन का नजारा
- संपर्क रखने वालों का भी करवाया जाएगा कोरोना टेस्ट
इस मामले में मदन महल पुलिस ने बताया कि जेल से सूचना मिली है कि छेड़खानी के मामले में जो कैदी जेल पहुंचा था. वह पॉजीटिव पाया गया है. वह बंदी कोरोना पॉजीटिव है. यह जानकारी जब जेल में लगी तो हड़कंप मच गया. अब जेल प्रबंधन यह पता करने में जुटा है कि संबंधित आरोपी को लेकर कौन लेकर आया था और वह जेल के अंदर किस-किस पास मिलने गया था. संपर्क रखने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा.