जबलपुर। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का आरोप है कि कमलनाथ ब्लैकमेलर की भूमिका में हैं. भदौरिया ने कहा, उमंग सिंघार मामले में कमलनाथ का कहना है कि उनके पास हनी ट्रैप मामले की ओरिजिनल सीडी मौजूद है और वे इसे जारी कर सकते हैं. भदौरिया ने कहा ऐसा बयान देकर आखिर कमलनाथ क्या चाह रहे हैं. इसके पीछे उनकी मंशा क्या है. क्या वे हनी ट्रैप मामले की सीडी को आधार बनाकर उमंग सिंघार के खिलाफ होने वाली कर्रवाई को रोकना चाहते हैं.
भदौरिया ने कमलनाथ पर लगाए आरोप
बता दें कि भदौरिया का कहना है कि यदि कमलनाथ ने ओरिजिनल सीडी रोक कर रखी है, तो क्या यह न्याय संगत है. वे आखिर जारी क्यों नहीं कर रहे हैं. वाइट कॉलर लोगों ने यदि कुछ गलत किया है. तो उनको बचाया क्यों जा रहा है. भदौरिया ने आरोप लगाए हैं कि उमंग सिंघार का मामला पहला नहीं है. इसके पहले भी सरला मिश्रा हत्याकांड, नैना साहनी हत्याकांड और इसके बाद हेमंत कटारे द्वारा एक पत्रकार के साथ हुई घटना, और अब उमंग सिंघार का मामला. कांग्रेस के नेता इस मामले में पहले से ही बदनाम रहे हैं. अरविंद भदौरिया जबलपुर में कोरोना वायरस से जुड़े हुए मामलों की समीक्षा बैठक करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने ये बात कही.