ETV Bharat / state

कोरोना आंकड़ों पर सफाई देने जबलपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:12 PM IST

एमपी के जबलपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व मंत्री अजय विश्नोई खासा नाराज था. जिसके चलते मंगलवार को सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया जबलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात की और कोरोना आंकड़ों को लेकर अपनी सफाई दी.

अरविंद भदौरिया
अरविंद भदौरिया

जबलपुर। हाल ही में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा जबलपुर जिला प्रशासन जो दे रहा था उससे पूर्व मंत्री अजय विश्नोई खासा नाराज थे. तीन दिन पहले जब मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग हुई थी, तब भी अजय विश्नोई ने मौत के आंकड़ों पर जिला प्रशासन की शिकायत की थी. माना जा रहा है कि उसी को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आनन-फानन में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को जबलपुर भेजा है.

सहकारिता मंत्री ने की मीडिया से बातचीत.

पूरे भारत की स्थिति है विकराल
जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि आज जो कोरोना की स्थिति बन रही है, उससे सिर्फ जबलपुर मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा भारत जूझ रहा है. यही कारण है कि अब जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर क्या हल निकाला जाए. उस पर विचार करेगा. सहकारिता मंत्री ने कहा कि जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों की स्थिति भयावह हो रही है. स्थिति से निपटने के लिए राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि प्रशासन और मीडिया को भी आगे आना होगा.

जबलपुरः कोरोना की दूसरी लहर से प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने की लापरवाही ना बरतने की अपील

जबलपुर में जो मौत हो रहीं हैं उन आंकड़ों को जिला प्रशासन जनता के सामने नहीं ला रहा है. इस सवाल पर मंत्री अरविंद भदौरिया ने जिला प्रशासन का बचाव करते हुए कहा कि समाज में किसी तरह का भ्रम न फैले इसके लिए जिला प्रशासन सजग है. खासकर उस समय जब स्थिति विकराल हो रही हो. जबलपुर जिला प्रशासन जो आंकड़े दे रहा है. वहां आंकड़े सही हैं. ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ मीडिया का भी काम बढ़ गया है कि वह सही जानकारी जनता के सामने रखें. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि यह महामारी का समय है. इस समय किसी भी तरह की गलत जानकारी देना सही नहीं है.

जबलपुर। हाल ही में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा जबलपुर जिला प्रशासन जो दे रहा था उससे पूर्व मंत्री अजय विश्नोई खासा नाराज थे. तीन दिन पहले जब मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग हुई थी, तब भी अजय विश्नोई ने मौत के आंकड़ों पर जिला प्रशासन की शिकायत की थी. माना जा रहा है कि उसी को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आनन-फानन में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को जबलपुर भेजा है.

सहकारिता मंत्री ने की मीडिया से बातचीत.

पूरे भारत की स्थिति है विकराल
जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि आज जो कोरोना की स्थिति बन रही है, उससे सिर्फ जबलपुर मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा भारत जूझ रहा है. यही कारण है कि अब जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर क्या हल निकाला जाए. उस पर विचार करेगा. सहकारिता मंत्री ने कहा कि जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों की स्थिति भयावह हो रही है. स्थिति से निपटने के लिए राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि प्रशासन और मीडिया को भी आगे आना होगा.

जबलपुरः कोरोना की दूसरी लहर से प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने की लापरवाही ना बरतने की अपील

जबलपुर में जो मौत हो रहीं हैं उन आंकड़ों को जिला प्रशासन जनता के सामने नहीं ला रहा है. इस सवाल पर मंत्री अरविंद भदौरिया ने जिला प्रशासन का बचाव करते हुए कहा कि समाज में किसी तरह का भ्रम न फैले इसके लिए जिला प्रशासन सजग है. खासकर उस समय जब स्थिति विकराल हो रही हो. जबलपुर जिला प्रशासन जो आंकड़े दे रहा है. वहां आंकड़े सही हैं. ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ मीडिया का भी काम बढ़ गया है कि वह सही जानकारी जनता के सामने रखें. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि यह महामारी का समय है. इस समय किसी भी तरह की गलत जानकारी देना सही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.