जबलपुर। कश्मीरी पंडितों के कश्मीर में पुनर्वास को लेकर लगातार सक्रिय कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कानून का पूरा ड्राफ्ट बनाकर राज्यसभा में पेश किया है. इसमें कश्मीरी पंडितों के सामाजिक और राजनैतिक पुनर्वास के प्रावधान किए गए हैं. इसके साथ ही कश्मीर में मंदिरों का जीर्णोद्धार करने और कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा और मुआवज़ा देने का प्रावधान हैं. बिल की सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें कश्मीरी पंडितों के जैनोसाइड की जांच के लिए आयोग बनाने का प्रावधान किया गया है. बिल में जांच आयोग का गठन सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की अध्यक्षता और हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों की सदस्यता के साथ करने की मांग की गई है.
राज्यसभा में हो सकती है बिल पर बहस : इस बिल को लेकर अब राज्यसभा के सभापति को बहस करवानी होगी. ये बिल अगर राज्यसभा और लोकसभा यानि संसद के दोनों सदनों से पास हो जाता है तो कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए कानून बन जाएगा. इधर, सियासी चश्मे से देखें तो विवेक तन्खा द्वारा पेश ये बिल कांग्रेस का ट्रंप कार्ड भी माना जा रहा है. क्योंकि संसद में बहुमत में मौजूद भाजपा अगर इस बिल को कानून बनाने का समर्थन नहीं करती है तो कश्मीरी पंडितों के गर्माए मुद्दे पर वो खुद कठघरे में होगी. राजनीति के जानकार बताते हैं कि कांग्रेस ने यह बिल पेश कर भाजपा को दुविधा में डाल दिया है.
-
कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य @VTankha ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर एक विधेयक Kashmiri Pandits (Recourse,Restitution,Rehabilitation & Resettlement) Bill,2022 कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास,उनकी सुरक्षा के लिए कानून के साथ पूरा ड्राफ्ट पेश किया। @kp_global @kjournal_in pic.twitter.com/T9dvKNTptd
— Team Vivek Tankha MP JBP (@vivek_jbp) April 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य @VTankha ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर एक विधेयक Kashmiri Pandits (Recourse,Restitution,Rehabilitation & Resettlement) Bill,2022 कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास,उनकी सुरक्षा के लिए कानून के साथ पूरा ड्राफ्ट पेश किया। @kp_global @kjournal_in pic.twitter.com/T9dvKNTptd
— Team Vivek Tankha MP JBP (@vivek_jbp) April 1, 2022कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य @VTankha ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर एक विधेयक Kashmiri Pandits (Recourse,Restitution,Rehabilitation & Resettlement) Bill,2022 कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास,उनकी सुरक्षा के लिए कानून के साथ पूरा ड्राफ्ट पेश किया। @kp_global @kjournal_in pic.twitter.com/T9dvKNTptd
— Team Vivek Tankha MP JBP (@vivek_jbp) April 1, 2022
ये भी पढ़ें : RS में बोले विवेक तन्खा, मैं कश्मीरी हूं... कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के लिए लाएंगे बिल
बिल के बारे में विवेक तन्खा ने पहले ही बता दिया था : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के कश्मीरी पंडितों से अपील की थी कि यदि वह कश्मीर जाना चाहते हैं तो सरकार उनकी मदद करेगी. राज्य सरकार उनके वहां जाने की तैयारी कर देगी. वहीं, नरोत्तम मिश्रा की इस पहल का कांग्रेस नेता व राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने स्वागत किया था और कहा था कि समस्या परिवहन की नहीं बल्कि सुरक्षा व उनके पुनर्वास की है. तन्खा ने कहा था कि इसको लेकर वह निजी विधेयक ला रहे हैं, जो एक अप्रैल को संसद में रखा जाएगा. उन्होंने इस पर समर्थन भी मांगा था. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि सरकार पूरी तरह से कश्मीरी विस्थापितों के साथ है. इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह संवेदनाओं का मामला है. सभी को सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए. मध्य प्रदेश के रह रहे कश्मीरी पंडित यदि वापस जाना चाहें तो हमें सूचित करें, हम वापसी सुनिश्चित कराने के कदम उठाएंगे. इसके बाद विवेक तन्खा ने मिश्रा पर पलटवार किया था. (Congress mp Vivek Tankha) (Bill in Rajya Sabha for Kashmiri Pandits)