जबलपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा था. सीएम के समय नहीं देने पर शिवराज सिंह को घेरने के लिए लगातार बयानबाजी की जा रही है. राज्यसभा सांसद व वकील विवेक तन्खा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज को घेरा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हुई एफआईआर पर आपत्ति जताई है. ट्वीट पर लिखा कि एक वर्तमान मुख्यमंत्री अगर पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने का समय देने से पहले धारा 188 और 353 आईपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आमंत्रित करती है तो यह सही नहीं है. यह वह शिवराज सिंह जी नहीं हैं, जिन्हें मैं जानता था.
दिग्विजय सिंह पर धरना देने के मामले में FIR बोले, जब शिवराज को डर लगता है तो वह पुलिस को आगे करता है
वह दिन भूल गए शिवराज सिंह चौहान
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- शिवराज सिंह चौहान वह दिन भूल गए, जब वह सांसद थे और उनका एक्सीडेंट हुआ था. उस समय मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुआ करते थे, जिन्होंने शिवराज सिंह की मदद के लिए हवाई जहाज से लेकर अन्य व्यवस्थाएं तक की थी. पर अब शर्म की बात है कि मदद करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री को शिवराज सिंह चौहान मिलने का समय तक नहीं (Congress leader Vivek Tankha remarks on CM Shivraj Singh) दे रहे हैं, शिवराज सिंह जी यह न भूलें कि सबके एक जैसे दिन नहीं होते हैं, वक्त सभी का बदलता है, सबकी जिंदगी में एक दिन पूर्व होना लिखा ही है.
FIR के बाद मिलने का दिया समय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मिलने के लिए 23 जनवरी का समय दिया है. इस बीच दिग्विजय सिंह के ऊपर मुकदमा (bhopal police lodged fir on digvijaya singh) भी दर्ज किया गया, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने इसको लेकर भी आपत्ति जताई और लिखा है कि आखिरकार जब मुलाकात का समय मिल गया तो फिर मामला क्यों दर्ज किया गया.