ETV Bharat / state

वीडियो वायरल से नहीं डरता! 'पुलिस गलत करेगी तो ऐसा 100 बार करूंगा'

कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने जबलपुर में एक महिला हेड कांस्टेबल से नोंकझोंक का वीडियो वायरल होने के बाद अपना पक्ष रखा है.

Tarun Bhanot
तरुण भनोत
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 7:20 AM IST

जबलपुर। एक महिला हेड कांस्टेबल से नोंकझोंक का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने अपना पक्ष रखा है. पूर्व मंत्री तरुण भनोत का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी लोगों को लॉकडाउन में बाहर निकलने देने के बदले अवैध वसूली कर रहे थे. इसी शिकायत पर वो बिलहरी पहुंचे थे, जहां एक महिला हेड कांस्टेबल और पुलिस स्टाफ के साथ हाथ में डंडा लिए एक राजनैतिक दल का कार्यकर्ता खड़ा था.

महिला हेड कांस्टेबल पर वसूली करने का आरोप

कांग्रेस नेता तरुण भनोत के मुताबिक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता यहां पुलिस के साथ लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे, जिसका उन्होने विरोध जताया था और स्थानीय टीआई को कार्रवाई के लिए फोन किया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होने किसी को अपशब्द नहीं कहा. तरुण भनोत ने कहा कि 'मैं वायरल वीडियो से नहीं डरता और अगर पुलिस गलत करेगी तो मैं ऐसा 1 नहीं 100 बार करूंगा'. वहीं जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले में विधायक या महिला पुलिसकर्मी की ओर से कोई भी शिकायत ना मिलने की बात की है.

वायरल वीडियो के बाद सफाई देते कांग्रेस नेता तरुण भनोत

चालानी कार्रवाई पर भड़के तरुण भनोत, महिला हेड कांस्टेबल को दी सस्पेंड कराने की धमकी

हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन

वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें कांग्रेस विधायक तरुण भनोत और गौर थाने में पदस्थ महिला हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन के बीच जमकर नोंकझोंक और विवाद हो रहा है. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी विधायक की रोकटोक का खुलकर विरोध कर रहीं हैं, जबकि विधायक तरुण भनोत महिला पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने के लिए किसी पुलिस अधिकारी से फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं.

जबलपुर। एक महिला हेड कांस्टेबल से नोंकझोंक का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने अपना पक्ष रखा है. पूर्व मंत्री तरुण भनोत का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी लोगों को लॉकडाउन में बाहर निकलने देने के बदले अवैध वसूली कर रहे थे. इसी शिकायत पर वो बिलहरी पहुंचे थे, जहां एक महिला हेड कांस्टेबल और पुलिस स्टाफ के साथ हाथ में डंडा लिए एक राजनैतिक दल का कार्यकर्ता खड़ा था.

महिला हेड कांस्टेबल पर वसूली करने का आरोप

कांग्रेस नेता तरुण भनोत के मुताबिक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता यहां पुलिस के साथ लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे, जिसका उन्होने विरोध जताया था और स्थानीय टीआई को कार्रवाई के लिए फोन किया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होने किसी को अपशब्द नहीं कहा. तरुण भनोत ने कहा कि 'मैं वायरल वीडियो से नहीं डरता और अगर पुलिस गलत करेगी तो मैं ऐसा 1 नहीं 100 बार करूंगा'. वहीं जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले में विधायक या महिला पुलिसकर्मी की ओर से कोई भी शिकायत ना मिलने की बात की है.

वायरल वीडियो के बाद सफाई देते कांग्रेस नेता तरुण भनोत

चालानी कार्रवाई पर भड़के तरुण भनोत, महिला हेड कांस्टेबल को दी सस्पेंड कराने की धमकी

हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन

वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें कांग्रेस विधायक तरुण भनोत और गौर थाने में पदस्थ महिला हेड कांस्टेबल लक्ष्मी बेन के बीच जमकर नोंकझोंक और विवाद हो रहा है. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी विधायक की रोकटोक का खुलकर विरोध कर रहीं हैं, जबकि विधायक तरुण भनोत महिला पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने के लिए किसी पुलिस अधिकारी से फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Apr 14, 2021, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.