ETV Bharat / state

कुत्तों की लड़ाई में टूटा अभिनेता अरुणोदय सिंह का 'घर', पत्नी ने HC में दी तलाक को चुनौती - Congress leader Ajay Singh

कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल के बेटे फिल्म अभिनेता अरुणोदय सिंह को भोपाल की कुटुम्ब न्यायालय से मिले तलाक को उनकी विदेशी पत्नी लीएनी एल्टन ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

Actor Arunoday Singh divorces his wife in dog fight
अभिनेता अरुणोदय सिंह और ली एनी एल्टन
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 5:10 PM IST

जबलपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बेटे और फिल्म अभिनेता अरुणोदय सिंह को भोपाल की जिला न्यायालय से मिले तलाक को उनकी विदेशी पत्नी लीएनी एल्टन ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जस्टिस संजय यादव और जस्टिस बीके श्रीवास्तव की डिवीजन बैंच ने भोपाल की कुटुम्ब न्यायालय से 15 दिन में तलाक से संबंधित रिकॉर्ड तलब किए जाने के निर्देश दिए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी. एल्टन की तरफ से दायर अपील में तलाक की डिक्री को निरस्त करने की मांग की गई है.

अभिनेता अरुणोदय सिंह के खिलाफ पत्नी पहुंची हाई कोर्ट

कुत्ते की लड़ाई से शुरू हुआ मामला

विवाद अरुणोदय के डॉगी और उनकी पत्नी के डॉगी की लड़ाई से शुरू हुआ था. अरुणोदय सिंह की तरफ से कुटुम्ब न्यायालय में यह दलील दी गई थी कि उनकी पत्नी लीएनी एल्टन शादी के समय कनाडा से एक डॉगी लाई थी. अरुणोदय सिंह का कहना है कि पहले से ही उनके घर में कुछ बड़े डॉगी थे जो उनकी पत्नी के कुत्ते को परेशान करते थे. इस बात से परेशान होकर एल्टन ने घर छोड़ दिया इसी को आधार बनाकर अरुणोदय सिंह ने भोपाल कुटुंब न्यायालय में तलाक का मुकदमा दायर किया कोर्ट ने इसी को आधार मानते हुए बिना एल्टन का पक्ष सुने अरुणोदय सिंह को एक तरफा तलाक की डिक्री दे दी थी.

Actor Arunoday Singh divorces his wife in dog fight
अभिनेता अरुणोदय सिंह और ली एनी एल्टन

लीएनी का पक्ष सुने बगैर दे दिया गया तलाक: वकील
लीएनी एल्टन के वकील आदित्य संगीत ने दलील दी कि भोपाल की कुटुंब न्यायालय ने उनका पक्ष सुने बगैर 18 दिसंबर 2019 को अरुणोदय सिंह को एकपक्षीय तलाक दे दिया. जिस समय तलाक का निर्णय हुआ, उस समय लीएनी कनाडा में थी. जबकि आरोप ऐसे नहीं थे कि उसके आधार पर तलाक दिया जा सके. डिवीजन बैंच से तलाक की डिक्री को निरस्त करने का अनुरोध किया गया है. शुरुआती सुनवाई के बाद डिवीजन बैंच ने 15 दिन में भोपाल की कुटुंब न्यायालय से रिकॉर्ड तलब किया है.

Actor Arunoday Singh divorces his wife in dog fight
अभिनेता अरुणोदय सिंह और ली एनी एल्टन

2019 में कुटुंब न्यायालय ने दी एकतरफा डिक्री
अरुणोदय ने अचानक 2019 के बीच में आना जाना भी बंद कर दिया और 10 मई 2019 को भोपाल के फैमिली कोर्ट में लीएनी एल्टन के खिलाफ तलाक का केस लगा दिया. इस बीच लीएनी एल्टन कनाडा जा चुकी थीं और उन्होंने अरुणोदय के खिलाफ भरण पोषण और वैवाहिक संबंधों की पुनर्स्थापना का केस मुंबई में दायर कर दिया था. इस बीच 18 दिसंबर 2019 को ली एल्टन की जानकारी के बगैर भोपाल कुटुंब न्यायालय ने तलाक की एकतरफा डिक्री पारित कर दी.

2016 में हुई थी शादी
ली एल्टन और अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह की शादी नवंबर 2016 में हुई थी. लेकिन तीन साल के अंदर ही उनके बीच आपसी विवाद इतना बड़ा की नौबत तलाक तक आ गई. करीबी सूत्रों से जानकारी में यह भी बताया गया है कि विवाद की शुरुआत ली एल्टन के डॉगी और अरुणोदय सिंह की डॉगी की लड़ाई से हुई थी. इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ता गया. इसके अलावा अरुणोदय ने ली एल्टन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.

जबलपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बेटे और फिल्म अभिनेता अरुणोदय सिंह को भोपाल की जिला न्यायालय से मिले तलाक को उनकी विदेशी पत्नी लीएनी एल्टन ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जस्टिस संजय यादव और जस्टिस बीके श्रीवास्तव की डिवीजन बैंच ने भोपाल की कुटुम्ब न्यायालय से 15 दिन में तलाक से संबंधित रिकॉर्ड तलब किए जाने के निर्देश दिए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी. एल्टन की तरफ से दायर अपील में तलाक की डिक्री को निरस्त करने की मांग की गई है.

अभिनेता अरुणोदय सिंह के खिलाफ पत्नी पहुंची हाई कोर्ट

कुत्ते की लड़ाई से शुरू हुआ मामला

विवाद अरुणोदय के डॉगी और उनकी पत्नी के डॉगी की लड़ाई से शुरू हुआ था. अरुणोदय सिंह की तरफ से कुटुम्ब न्यायालय में यह दलील दी गई थी कि उनकी पत्नी लीएनी एल्टन शादी के समय कनाडा से एक डॉगी लाई थी. अरुणोदय सिंह का कहना है कि पहले से ही उनके घर में कुछ बड़े डॉगी थे जो उनकी पत्नी के कुत्ते को परेशान करते थे. इस बात से परेशान होकर एल्टन ने घर छोड़ दिया इसी को आधार बनाकर अरुणोदय सिंह ने भोपाल कुटुंब न्यायालय में तलाक का मुकदमा दायर किया कोर्ट ने इसी को आधार मानते हुए बिना एल्टन का पक्ष सुने अरुणोदय सिंह को एक तरफा तलाक की डिक्री दे दी थी.

Actor Arunoday Singh divorces his wife in dog fight
अभिनेता अरुणोदय सिंह और ली एनी एल्टन

लीएनी का पक्ष सुने बगैर दे दिया गया तलाक: वकील
लीएनी एल्टन के वकील आदित्य संगीत ने दलील दी कि भोपाल की कुटुंब न्यायालय ने उनका पक्ष सुने बगैर 18 दिसंबर 2019 को अरुणोदय सिंह को एकपक्षीय तलाक दे दिया. जिस समय तलाक का निर्णय हुआ, उस समय लीएनी कनाडा में थी. जबकि आरोप ऐसे नहीं थे कि उसके आधार पर तलाक दिया जा सके. डिवीजन बैंच से तलाक की डिक्री को निरस्त करने का अनुरोध किया गया है. शुरुआती सुनवाई के बाद डिवीजन बैंच ने 15 दिन में भोपाल की कुटुंब न्यायालय से रिकॉर्ड तलब किया है.

Actor Arunoday Singh divorces his wife in dog fight
अभिनेता अरुणोदय सिंह और ली एनी एल्टन

2019 में कुटुंब न्यायालय ने दी एकतरफा डिक्री
अरुणोदय ने अचानक 2019 के बीच में आना जाना भी बंद कर दिया और 10 मई 2019 को भोपाल के फैमिली कोर्ट में लीएनी एल्टन के खिलाफ तलाक का केस लगा दिया. इस बीच लीएनी एल्टन कनाडा जा चुकी थीं और उन्होंने अरुणोदय के खिलाफ भरण पोषण और वैवाहिक संबंधों की पुनर्स्थापना का केस मुंबई में दायर कर दिया था. इस बीच 18 दिसंबर 2019 को ली एल्टन की जानकारी के बगैर भोपाल कुटुंब न्यायालय ने तलाक की एकतरफा डिक्री पारित कर दी.

2016 में हुई थी शादी
ली एल्टन और अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह की शादी नवंबर 2016 में हुई थी. लेकिन तीन साल के अंदर ही उनके बीच आपसी विवाद इतना बड़ा की नौबत तलाक तक आ गई. करीबी सूत्रों से जानकारी में यह भी बताया गया है कि विवाद की शुरुआत ली एल्टन के डॉगी और अरुणोदय सिंह की डॉगी की लड़ाई से हुई थी. इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ता गया. इसके अलावा अरुणोदय ने ली एल्टन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.

Last Updated : Sep 15, 2020, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.