जबलपुर। कांग्रेस की जन आक्रोश रैली जबलपुर जिले के पाटन में पहुंची. इस दौरान आक्रोश यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहे. जन आक्रोश रैली में कमलनाथ ने कहा है कि "भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को शिवराज सिंह को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बताने में शर्म आ रही है. बीजेपी के नेता ही नहीं चाहते कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए. जबलपुर के पाटन में जन आक्रोश रैली के दौरान कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर ट्रांसफार्मर घोटाले के आरोप भी लगाए." सभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को एक मंच पर आकर बहस करने की चुनौती भी दी.
ट्रांसफार्मर घोटाले का आरोप: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा "यदि शिवराज सिंह में हिम्मत है तो वे 18 साल का हिसाब दें. वह किस आधार पर हमसे 11 महीने का हिसाब मांग रहे हैं. कमलनाथ का आरोप है कि विधायकों को पांच-पांच करोड़ रुपए लेकर खरीदा गया था और कांग्रेस की सरकार गिराई गई थी. इस दौरान कमलनाथ ने आरोप लगाया कि "सीएम शिवराज के शासनकाल में बीजेपी के नेताओं ने ट्रांसफॉमर्स की फैक्ट्री लगा रखी है. राज्य सरकार हर महीने सरकारी खजाने से ट्रांसफार्मर खरीदने है, क्योंकि घटिया ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, जो रोज जल जाते हैं.
शिवराज के घोषणा की मीटर हुआ तेज: कमलनाथ ने कहा कि "ट्रांसफार्मर एक बार लगाया जाता है, जो कई साल चलता है. उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने देखा कि हर महीने ट्रांसफार्मर जल रहे थे. कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर आरोप लगाया है कि ट्रांसफार्मर खरीदी में घोटाला किया जा रहा है. पूर्व सीएम का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी सजावट, दिखावटी, मिलावट और बनावट की राजनीति कर रही है. इन दिनों उनका घोषणा करने का मीटर तेज हो गया है. शिवराज सिंह रोज दोगुनी घोषणाएं कर रहे हैं."
मटर प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की घोषणा: कमलनाथ ने पाटन विधानसभा में मटर प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की भी घोषणा की. उनका कहना है कि यदि पाटन विधानसभा में कांग्रेस चुनाव जीतती है, तो कांग्रेस यहां मटर प्रोसेसिंग प्लांट लगवाएगी. पाटन की इस जन आक्रोश रैली में कमलनाथ ने लोगों को यह समझाने की कोशिश की है कि मध्य प्रदेश कि बीजेपी की सरकार पर जनता का भरोसा नहीं है. जहां भरोसा नहीं होता, वहां निवेश नहीं आता और निवेश नहीं आने की वजह से मध्य प्रदेश का नौजवान बेरोजगार है.