ETV Bharat / state

जबलपुर में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की लात-घूंसों से पिटाई, शराब बांटने का आरोप लगाकर पीटा - बीजेपी ने शराब बांटने का आरोप लगाकर पीटा

संस्कारधानी में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ बर्बरता से मारपीट का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने भड़की हुई है. साथ ही कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Jabalpur News
ब्लाक अध्यक्ष के पिटने के बाद भड़की कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 10:45 PM IST

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की लात घूंसों से पिटाई

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ बर्बरता से मारपीट का वीडियो सामने आया है. वहीं पिछले दो दिन पहले कांग्रेस के पूर्व पार्षद व मध्य प्रदेश कांग्रेस के परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधे के साथ जमकर मारपीट की थी. इतना ही नहीं हमलावरों ने पगड़ी को उछाला और सिर के बाल भी छीने थे. जिसका वीडियो भी सामने आया था. घटना के दो दिन भी नहीं बीते की एक और कांग्रेसी नेता के पिटने का वीडियो सामने आया है. इसके बाद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन देते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. इसके साथ ही कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठकर धरना देंगे.

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष की पिटाई: दरअसल, वायरल वीडियो में ग्रामीण कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और पार्टी के नेता मनोज पटेल 'दाऊ' को कुछ लोग बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक कई युवक लातों से बेरहमी से वार कर रहे हैं और यह आरोप लगा रहे हैं कि वे पनागर विधानसभा में शराब बांट रहे थे. मारपीट करने वाले सभी युवक भाजपा प्रत्याशी इंदु तिवारी के समर्थक बताए जा रहे हैं. वायरल वीडियो मतदान के ठीक 1 दिन पहले रात का बताया जा रहा है. 33 सेकंड के इस वीडियो में हमलावर कांग्रेस नेता मनोज पटेल को गालियां देते हुए भी नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह पांधे के बाद अब मनोज पटेल दाऊ पर हुए इस हमले से कांग्रेस भी भड़की हुई है.

Congress block president beaten up
कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

कई वीडियो और भी आ चुके हैं सामने: जबलपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एक पनागर विधानसभा क्षेत्र में हमेशा से ही धनबल और बाहुबल का ही जोर रहा है. इस बार के विधानसभा के चुनाव में भी इसकी झलक साफ तौर पर नजर आई. मतदान के ठीक 1 दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल के रिवाल्वर में गोलियां भरने का वीडियो सामने आया तो अब मतदान के बाद कथित भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. वहीं पूरे मामले में कांग्रेस द्वारा मतदान के एक दिन पहले भी रांझी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद रांझी पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की है.

Congress block president beaten up
ब्लाक अध्यक्ष के पिटने के बाद भड़की कांग्रेस

यहां पढ़ें...

कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की मांग: कांग्रेस के महाराजपुर ब्लॉक के अध्यक्ष मनोज पटेल 'दाऊ' के पिटने का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस भड़की हुई है. बड़ी तादाद में कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है. ग्रामीण कांग्रेस के बैनर तले पहुंचे सैकड़ों तक की तादाद में कार्यकर्ताओं ने इसे गुंडागर्दी की इंतहा करार दिया है. जबलपुर कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन ने कहा है पनागर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वे एसपी ऑफिस में ही तंबू गाड़कर बैठ जाएंगे.

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की लात घूंसों से पिटाई

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ बर्बरता से मारपीट का वीडियो सामने आया है. वहीं पिछले दो दिन पहले कांग्रेस के पूर्व पार्षद व मध्य प्रदेश कांग्रेस के परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधे के साथ जमकर मारपीट की थी. इतना ही नहीं हमलावरों ने पगड़ी को उछाला और सिर के बाल भी छीने थे. जिसका वीडियो भी सामने आया था. घटना के दो दिन भी नहीं बीते की एक और कांग्रेसी नेता के पिटने का वीडियो सामने आया है. इसके बाद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन देते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. इसके साथ ही कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठकर धरना देंगे.

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष की पिटाई: दरअसल, वायरल वीडियो में ग्रामीण कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और पार्टी के नेता मनोज पटेल 'दाऊ' को कुछ लोग बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक कई युवक लातों से बेरहमी से वार कर रहे हैं और यह आरोप लगा रहे हैं कि वे पनागर विधानसभा में शराब बांट रहे थे. मारपीट करने वाले सभी युवक भाजपा प्रत्याशी इंदु तिवारी के समर्थक बताए जा रहे हैं. वायरल वीडियो मतदान के ठीक 1 दिन पहले रात का बताया जा रहा है. 33 सेकंड के इस वीडियो में हमलावर कांग्रेस नेता मनोज पटेल को गालियां देते हुए भी नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह पांधे के बाद अब मनोज पटेल दाऊ पर हुए इस हमले से कांग्रेस भी भड़की हुई है.

Congress block president beaten up
कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

कई वीडियो और भी आ चुके हैं सामने: जबलपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एक पनागर विधानसभा क्षेत्र में हमेशा से ही धनबल और बाहुबल का ही जोर रहा है. इस बार के विधानसभा के चुनाव में भी इसकी झलक साफ तौर पर नजर आई. मतदान के ठीक 1 दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल के रिवाल्वर में गोलियां भरने का वीडियो सामने आया तो अब मतदान के बाद कथित भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. वहीं पूरे मामले में कांग्रेस द्वारा मतदान के एक दिन पहले भी रांझी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद रांझी पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की है.

Congress block president beaten up
ब्लाक अध्यक्ष के पिटने के बाद भड़की कांग्रेस

यहां पढ़ें...

कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की मांग: कांग्रेस के महाराजपुर ब्लॉक के अध्यक्ष मनोज पटेल 'दाऊ' के पिटने का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस भड़की हुई है. बड़ी तादाद में कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है. ग्रामीण कांग्रेस के बैनर तले पहुंचे सैकड़ों तक की तादाद में कार्यकर्ताओं ने इसे गुंडागर्दी की इंतहा करार दिया है. जबलपुर कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन ने कहा है पनागर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वे एसपी ऑफिस में ही तंबू गाड़कर बैठ जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.