जबलपुर। मां नर्मदा गौ कुंभ की तैयारियों की जानकारी लेने कम्प्यूटर बाबा शहर पहुंचे. इस दौरान वे जिस वाहन से आए थे उस गाड़ी की नंबर प्लेट दो नंबरों की थी, जो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानून का उल्लंघन है.
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किसी भी वाहन की नंबर प्लेट में चार डिजिट के नंबर होते हैं लेकिन कम्प्यूटर बाबा के वाहन में एमपी 09 डब्ल्यूडी 41 लिखा हुआ था. इसका मतलब गाड़ी की नंबर प्लेट से शुरू के दो नंबर गायब थे. मीडिया की नजर जब इस पर पड़ी तो उन्होंने कम्प्यूटर बाबा से इसे लेकर सीधे सवाल कर लिया. जिस पर उन्होंने सफाई दी कि ये गाड़ी उनके भक्त की है. वे रातभर के जागे हैं और उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया था. हालांकि उन्होंने खुद ही इस गलती को स्वाकार भी किया और इसके लिए चालान कटवाने भी तैयार हो गए. इसके अलावा उन्होंने तुरंत SDM को निर्देश दिए कि वे वाहन को ले जाकर गाड़ी की नंबर प्लेट सही करवा दें.
इसके साथ ही कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार है और जो गलत है उसे गलत ही माना जाएगा चाहे कोई भी हो. अगर यातायात विभाग इसके लिए उनका चालान काटना चाहे तो उन्हें इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.