जबलपुर। जबलपुर से सरकारी सिस्टम की एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक युवक शरीर में घुसे चाकू के साथ काफी देर थाने में खड़ा रहा और पुलिस कागजी खानापूर्ति में लगी रही. ये पूरा मामला गढ़ा थाने से सामने आया है, जहां पुलिस के पास एक युवक घायल अवस्था में पहुंचा था. उसकी पीठ में चाकू घुसा हुआ था और काफी खून बह चुका था. तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय, थाने का स्टाफ लिखा-पढ़ी में लगा रहा और घायल युवक पुलिसकर्मियों के सामने काफी देर तक लहूलुहान खड़ा रहा. हालांकि बाद में उसे अस्पताल रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें: पलासिया पुलिस ने प्यारे मियां को कोर्ट में किया पेश, चंदन नगर पुलिस को मिला रिमांड
जबलपुर पुलिस की संवेदनहीनता आई सामने
पचमठा मंदिर के पास एक युवक सोनू का उसके साथी गोलू समुद्रे के साथ विवाद हुआ था. इस दौरान गोलू ने अपने साथियों के साथ सोनू सिंगहरा पर हमला कर दिया और फरार हो गए. परिजनों ने बताया कि, सोनू का कसूर बस इतना था कि, उसने घर के पास शराब खोरी और गाली गलौज कर रहे युवकों गाली देने से मना किया था. इससे बदमाश आक्रोशित हो गए और चाकू से हमला कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, युवकों के विवाद के दौरान सोनू को चाकू मारी गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. घायल युवक को अस्पताल भेजा गया है.