जबलपुर। भोपाल गैस त्रासदी मामले में माॅनिटरिंग कमेटी द्वारा पेश की गई 16 त्रिमासिक रिपोर्ट पर सरकार की तरफ से जवाब पेश किया गया. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक तथा जस्टिस व्हीके शुक्ला की पीठ ने सरकार की रिपोर्ट में असंतुष्टि व्यक्त करते हुए वास्तविक स्थिति की जांच करने कमेटी गठित की है. युगलपीठ ने अगली सुनवाई के दौरान कमेटी को अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये हैं.
भोपाल गैस त्रासदी केस: गैस पीड़ितों की वास्तविक स्थिति जाने के लिए कमेटी गठित - Committee set up to know real situation
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक तथा जस्टिस व्हीके शुक्ला की पीठ ने सरकार की रिपोर्ट में असंतुष्टि व्यक्त करते हुए वास्तविक स्थिति की जांच करने कमेटी गठित की है.
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट
जबलपुर। भोपाल गैस त्रासदी मामले में माॅनिटरिंग कमेटी द्वारा पेश की गई 16 त्रिमासिक रिपोर्ट पर सरकार की तरफ से जवाब पेश किया गया. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक तथा जस्टिस व्हीके शुक्ला की पीठ ने सरकार की रिपोर्ट में असंतुष्टि व्यक्त करते हुए वास्तविक स्थिति की जांच करने कमेटी गठित की है. युगलपीठ ने अगली सुनवाई के दौरान कमेटी को अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये हैं.