ETV Bharat / state

जबलपुर कलेक्टर और कमिश्नर पहुंचे कोरोनावायरस मरीजों के बीच - संभाग कमिश्नर महेश चौधरी

जबलपुर में संभाग कमिश्नर और कलेक्टर ने कोरोना अस्पताल का जायजा लिया. दोनों ही अधिकारियों ने भर्ती मरीजों से वार्ड में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. लोगों ने डॉक्टरों की तारीफ की लेकिन साफ-सफाई को लेकर सवाल खड़े किए.

officials talking to patients
कोरोना मरीजों से बात करते अधिकारी
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 2:56 AM IST

जबलपुर। संभाग कमिश्नर महेश चौधरी और जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना पीड़ित मरीजों से बातचीत की. उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के वार्ड में जाकर मरीजों से उनकी परेशानियां पूछी. कलेक्टर का कहना कि लोगों ने साफ-सफाई को लेकर सवाल उठाएं हैं.

कोरोना अस्पताल पहुंचे संभाग कमिश्नर और कलेक्टर
जबलपुर संभाग कमिश्नर महेश चौधरी और कलेक्टर भरत यादव आज पीपीई किट पहनकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उस वार्ड में पहुंचे, जहां पर कोरोनावायरस के गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है. दोनों ही अधिकारियों ने भर्ती मरीजों से वार्ड में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. लोगों ने डॉक्टरों की तारीफ की लेकिन साफ-सफाई को लेकर सवाल खड़े किए. कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि सुपर स्पेशलिटी के इस वार्ड में काम करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों को बेशक परेशानी हो रही है, लेकिन फिर भी जान हथेली पर रखकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि अभी भी ज्यादा गंभीर मरीज बहुत देर से अस्पताल पहुंच रहे हैं इसलिए मृत्यु दर बढ़ी है. यदि अस्पताल जल्दी पहुंचा जाए तो लोगों की जान बच सकती है. वहीं अधिकारियों ने मेडिकल प्रबंधन से कहा है कि कोरोनावायरस का इलाज जिस वार्ड में हो रहा है. वहां वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर जगह-जगह लिखे जाएं ताकि किसी को यदि कोई समस्या हो तो वह तुरंत संपर्क कर सके. कोरोनावायरस के वार्ड में जाकर अधिकारियों का मरीजों से मिलना बेशक एक सराहनीय कदम है, हालांकि अधिकारी पूरी सुरक्षा के साथ यहां गए थे.

जबलपुर। संभाग कमिश्नर महेश चौधरी और जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना पीड़ित मरीजों से बातचीत की. उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के वार्ड में जाकर मरीजों से उनकी परेशानियां पूछी. कलेक्टर का कहना कि लोगों ने साफ-सफाई को लेकर सवाल उठाएं हैं.

कोरोना अस्पताल पहुंचे संभाग कमिश्नर और कलेक्टर
जबलपुर संभाग कमिश्नर महेश चौधरी और कलेक्टर भरत यादव आज पीपीई किट पहनकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उस वार्ड में पहुंचे, जहां पर कोरोनावायरस के गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है. दोनों ही अधिकारियों ने भर्ती मरीजों से वार्ड में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. लोगों ने डॉक्टरों की तारीफ की लेकिन साफ-सफाई को लेकर सवाल खड़े किए. कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि सुपर स्पेशलिटी के इस वार्ड में काम करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों को बेशक परेशानी हो रही है, लेकिन फिर भी जान हथेली पर रखकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि अभी भी ज्यादा गंभीर मरीज बहुत देर से अस्पताल पहुंच रहे हैं इसलिए मृत्यु दर बढ़ी है. यदि अस्पताल जल्दी पहुंचा जाए तो लोगों की जान बच सकती है. वहीं अधिकारियों ने मेडिकल प्रबंधन से कहा है कि कोरोनावायरस का इलाज जिस वार्ड में हो रहा है. वहां वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर जगह-जगह लिखे जाएं ताकि किसी को यदि कोई समस्या हो तो वह तुरंत संपर्क कर सके. कोरोनावायरस के वार्ड में जाकर अधिकारियों का मरीजों से मिलना बेशक एक सराहनीय कदम है, हालांकि अधिकारी पूरी सुरक्षा के साथ यहां गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.