जबलपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ रही रेप की घटनाएं, अवैध शराब की जमाखोरी और मुरैना शराब कांड पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार CM शिवराज सिंह और उनकी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं. एक तरफ कांग्रेस जहां लगातार शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोल रही है, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस हमले का जवाब देने से नहीं चूक रहे हैं. शनिवार को अपने जबलपुर दौरे के दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ के पास कुछ काम नहीं है.
आज कमलनाथ के पास नहीं है कुछ काम
शनिवार को जबलपुर दौरे के दौरान कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब कमलनाथ के पास कोई काम बचा नहीं है, इसलिए वे इस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं. आज बीजेपी सरकार माफियाओं को लगातार खत्म करने का काम कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष बने रहे इसलिए कर्मकांड कर रहे हैं.
पढ़ें- कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर बोले सीएम शिवराज, उनकी खुदी से प्रतिस्पर्धा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्यप्रदेश सहित दिल्ली में भी कांग्रेस के कई गुट हो गए हैं, आज कांग्रेस की लड़ाई जनता की लड़ाई न होकर सिर्फ स्वार्थों की लड़ाई होकर रह गई है.