जबलपुर। कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही हैं. साथ ही रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है. इसके बाद भी लोगों में डर बना हुआ हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश सरकार इस वायरस को हल्के में नहीं ले रही हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के घटते मामलों को लेकर खुशी जताई हैं. इसके अलावा प्रदेश की जनता से आव्हान किया है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते रहें.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में आई कमी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आने लगी हैं. कई दिनों बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या करीब 9500 आई हैं, लेकिन अभी चैन की सांस लेने की जरूरत नहीं हैं. सफर अभी बहुत लंबा है. ऐसे में सभी लोगों को सतर्क और सचेत रहने की आवश्यकता हैं, क्योंकि ऐसा करने पर ही कोरोना से बचा जा सकता हैं.
बच्चों के लिए जानलेवा साबित होगी कोरोना की तीसरी लहर
पूर्व वित्त मंत्री ने रेमडेसिविर इंजेक्शन पर उठाए सवाल
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की हकीकत से सीएम शिवराज को रूबरू करवाया. तरुण भनोट ने दवाईयों और इंजेक्शन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं. भनोट की मानें, तो कोरोना की दूसरी लहर में दवाईयां भी आ चुकी हैं. उसके बाद भी मौतों की संख्या बढ़ रही हैं. यह बड़ा सवाल हैं. पूर्व मंत्री ने आशंका जताई है कि कहीं ऐसा तो नहीं की नकली दवाईयां या इंजेक्शन उपयोग करने से इस तरह के हालात बने हुए हैं. मुख्यमंत्री को इस और उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए.