जबलपुर। शनिवार के दिन CM शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान CM शिवराज ने घंटाघर के पास बन रहे कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ सांसद राकेश सिंह भी मौजूद थे. ये कन्वेंशन सेंटर 30 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है.
समय सीमा से पिछड़ा कन्वेंशन सेंटर
जबलपुर शहर के बीच एक बड़ी सभा-बड़ा साहित्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सके इसके लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है. लेकिन इसके निर्माण में हो रही लेटलतीफी पर CM शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की. स्मार्ट सिटी CEO आशीष पाठक CM शिवराज सिंह चौहान को बता रहे थे कि करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कन्वेंशन सेंटर का काम करीब 60 फीसदी पूरा हो चुका है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री को यही भी बताया कि मार्च 2020 में निर्माण काम पूरा हो जाना था लेकिन कोरोना चलते नहीं हो पाया.
पढ़ें- कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर बोले सीएम शिवराज, उनकी खुदी से प्रतिस्पर्धा
CM ने दिए निर्देश, समय पर करें काम पूरा
CM शिवराज सिंह चौहान ने कन्वेंशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी CEO को निर्देश दिए कि समय सीमा पर ही निर्माण होना चाहिए. शहर में अब तक कोई भी इस तरह का भवन नहीं है, जहां पर की कोई बड़ी सभा या बड़ा आयोजन हो सके. इसी को देखते हुए स्मार्ट सिटी योजना के तहत बीच शहर में कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है.
पढ़ें- गरीब की कुटिया में मुख्यमंत्री का आगमन, व्यवस्था में लगा रहा प्रशासन
दलित के घर पहुंचकर खाए पोहा-भजिए
शहर पहुंचते ही सबसे पहले CM शिवराज महगवां निवासी अशोक चौधरी के घर पहुंचे. CM ने परिवार के साथ बैठकर पोहा भजिया खाया. वहीं CM ने चाय भी पी. इस दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने अशोक चौधरी की पत्नी को पथ विक्रेता योजना के तहत 10000 रु का चेक भी दिया. CM शिवराज ने अशोक चौधरी और उनकी पत्नी को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी हर तरह से मदद करेगी.