जबलपुर। जबलपुर में नर्मदा गौ कुंभ का आज समापन है. यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शाम को करीब 6 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से कोबरा ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
सीएम कमलनाथ जबलपुर पहुंचकर नर्मदा गौ कुंभ स्थल ग्वारीघाट के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम सवा 7 बजे डुमना विमानतल से वायुयान द्वारा वापस भोपाल प्रस्थान करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा सहित कांग्रेस विधायक शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें:- नर्मदा गौ कुंभ के सफल आयोजन पर वित्त मंत्री ने जाहिर की खुशी, राकेश सिंह पर ली चुटकी
बता दें कि नर्मदा कुंभ का आज अंतिम दिन है. जबलपुर के ग्वारीघाट तट पर पहली बार नर्मदा गौ कुंभ का आयोजन किया गया था. नर्मदा गौ कुम्भ का आयोजन 24 फरवरी से 3 मार्च तक किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. यहां मेले में सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के साधु-संत का जमावड़ा लगा रहा.