जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया, इस मौके पर हाईकोर्ट के सभी जज मौजूद रहे. जिले के कई ऑफिसों में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम तो कहीं नहीं हुआ, लेकिन कई ऑफिसों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया. कलेक्ट्रेट में कलेक्टर भरत यादव ने ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता सेनानी कोमल चंद जैन का सम्मान किया.
कोरोना काल में अच्छा काम करने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया है, साथ ही जबलपुर के महाधिवक्ता कार्यालय में महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव ने झंडारोहण किया, पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम और डीआरएम ऑफिस में भी झंडा वंदन कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया गया.
इस साल जबलपुर में स्वतंत्रता दिवस की रौनक नजर नहीं आई और शहर में जिन जगहों पर कार्यक्रम होते थे, वहां भी इस बार आयोजन नहीं किया गया है. इसके अलावा स्कूलों में कार्यक्रम नहीं हुए और प्रभात फेरी भी नहीं निकाली गई. कोरोना वायरस की वजह से इस साल स्वतंत्रता दिवस फीका रहा.