जबलपुर। आईसीएमआर में जबलपुर सहित आसपास के जिलों से आई 34 रिपोर्ट को टेस्ट किया गया. जिसमें की 1 रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है. पॉजिटिव आई रिपोर्ट छिंदवाड़ा के एक गांव में रहने वाले युवक की बताई जा रही है.
इंदौर में काम करने वाला 36 वर्षीय युवक 20 मार्च को आया था छिंदवाड़ा
जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा निवासी युवक इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में काम करता है और 20 मार्च को अपने गांव आया था. युवक को सर्दी-बुखार और खांसी आने के कारण छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. युवक की आज जबलपुर आईसीएमआर में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वर्तमान में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती है.
कोरोना वायरस संबंधित आईसीएमआर से मिली आज(03-03-2020) की रिपोर्ट इस तरह है.
अभी तक आईसीएमआर में हुए कुल टेस्ट -186
कुल पॉजिटिव रिपोर्ट - 9, जबलपुर(8), छिंदवाड़ा(1)
आज हुए कुल कोरोना वायरस टेस्ट -34
आज पॉजिटिव रिपोर्ट- 1(छिंदवाड़ा)