ETV Bharat / state

जबलपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ी, छिंदवाड़ा निवासी युवक आया पॉजिटिव - Chhindwara resident's youth corona test came positive

इंदौर से छिंदवाड़ा आये 36 वर्षीय युवक का आईसीएमआर जबलपुर में हुआ कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

jabalpur
जबलपुर
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:13 AM IST

जबलपुर। आईसीएमआर में जबलपुर सहित आसपास के जिलों से आई 34 रिपोर्ट को टेस्ट किया गया. जिसमें की 1 रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है. पॉजिटिव आई रिपोर्ट छिंदवाड़ा के एक गांव में रहने वाले युवक की बताई जा रही है.

इंदौर में काम करने वाला 36 वर्षीय युवक 20 मार्च को आया था छिंदवाड़ा

जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा निवासी युवक इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में काम करता है और 20 मार्च को अपने गांव आया था. युवक को सर्दी-बुखार और खांसी आने के कारण छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. युवक की आज जबलपुर आईसीएमआर में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वर्तमान में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती है.

कोरोना वायरस संबंधित आईसीएमआर से मिली आज(03-03-2020) की रिपोर्ट इस तरह है.
अभी तक आईसीएमआर में हुए कुल टेस्ट -186
कुल पॉजिटिव रिपोर्ट - 9, जबलपुर(8), छिंदवाड़ा(1)
आज हुए कुल कोरोना वायरस टेस्ट -34
आज पॉजिटिव रिपोर्ट- 1(छिंदवाड़ा)

जबलपुर। आईसीएमआर में जबलपुर सहित आसपास के जिलों से आई 34 रिपोर्ट को टेस्ट किया गया. जिसमें की 1 रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है. पॉजिटिव आई रिपोर्ट छिंदवाड़ा के एक गांव में रहने वाले युवक की बताई जा रही है.

इंदौर में काम करने वाला 36 वर्षीय युवक 20 मार्च को आया था छिंदवाड़ा

जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा निवासी युवक इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में काम करता है और 20 मार्च को अपने गांव आया था. युवक को सर्दी-बुखार और खांसी आने के कारण छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. युवक की आज जबलपुर आईसीएमआर में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वर्तमान में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती है.

कोरोना वायरस संबंधित आईसीएमआर से मिली आज(03-03-2020) की रिपोर्ट इस तरह है.
अभी तक आईसीएमआर में हुए कुल टेस्ट -186
कुल पॉजिटिव रिपोर्ट - 9, जबलपुर(8), छिंदवाड़ा(1)
आज हुए कुल कोरोना वायरस टेस्ट -34
आज पॉजिटिव रिपोर्ट- 1(छिंदवाड़ा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.