जबलपुर। शहर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मरीजों की संख्या 70 के करीब पहुंच गई है. वहीं प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और मास्क ना लगाने पर जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी है. थूकने पर एक हजार रुपए और मास्क नहीं पहनने पर दो सौ पचास रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है.
ये अधिकार पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक सभी को दिए गए हैं. जिला कलेक्टर ने कहा कि, वे इन दोनों नियमों का कड़ाई से पालन करवाएंगे.
जिला के 500 से ज्यादा मजदूर जो गुजरात में काम करने के लिए गए थे, उनको वापस लाने की तैयारी हो रही है. बसों के जरिए इन लोगों को वापस लाने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा और 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया जाएगा. जबलपुर में अब तक 1700 से ज्यादा सैंपलों की जांच करवाई जा चुकी है.