ETV Bharat / state

CBI Raid Jabalpur: जबलपुर में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस से जुड़े अफसरों व ठेकेदारों के खिलाफ FIR - इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल कार्य

सीबीआई ने देशभर में 17 स्थानों पर छापे डाले हैं. जिसमें मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस से जुड़े 8 अधिकारी और नौ ठेकेदार शामिल हैं. जबलपुर सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इन पर लगभग 16.24करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप है. इसमें सेना के अलग-अलग इलाकों में निर्माण कार्य इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल काम किए गए हैं. CBI Raid Jabalpur

CBI Raid Jabalpur
जबलपुर में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अफसरों पर छापा
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 5:22 PM IST

जबलपुर में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अफसरों पर छापा

जबलपुर। सीबीआई की टीम ने 16.24 करोड रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में जबलपुर, दिल्ली, राजस्थान, शिलांग और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापे की कार्रवाई की है. सीबीआई के अनुसार यह मामला निर्माण कार्य के भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. जिसमें 59 ठेके हुए थे. आरोप है कि बिना निर्माण किए ही ठेकेदारों को पूरा पैसा दे दिया गया. इसकी शिकायत पर सेना के इंजीनियरिंग विभाग के 8 अधिकारियों के साथ ही 9 ठेकेदारों की फर्मों पर भी छापे की कार्रवाई की जा रही है. ये फर्म सिविल मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कामों से जुड़ी हुई हैं. CBI Raid Jabalpur

देश में 17 स्थानों पर तलाशी : सीबीआई की टीमें जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलांग में स्थित लोक सेवकों और निजी फर्मों के 17 स्थानों पर तलाशी ले रही हैं. सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी, 420, 465, 466, 468 और 471 के साथ-साथ 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(ए) पी.सी. के तहत। अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) के तहत एफआईआर दर्ज की है. छापे के दौरान सीबीआई दस्तावेज जब्त कर रही है. क्योंकि इन्हीं मेजरमेंट बुक्स में फर्जी तरीके से निर्माण कार्य की जानकारियां भरी गई हैं . इसके साथ ही ठेकेदारों के अकाउंट की जानकारी ली जा रही है, जिसमें उन्हें सेना के इंजीनियरिंग विभाग ने पेमेंट किया है. CBI Raid Jabalpur

ये भी खबरें भी पढ़ें...

इनके खिलाफ हुई एफआईआर :

  • 1-बीएम वर्मा, तत्कालीन जीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नंबर 16/01, मुख्यालय, सीई, जोधपुर काम्प्लेक्स बनार रोड, जोधपुर राजस्थान
  • 2-धीरज कुमार, वर्तमान जीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नंबर पी-10, नवदीप एन्क्लेव, सीओडी रांझी, जबलपुर
  • 3-राजीव भारती, तत्कालीन एजीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नंबर 98/01, एसई फॉल्स (सेना), मुख्यालय सीई, शिलांग जोन पूर्वी खासी हिल्स, मेघालय
  • 4-केएन विश्वकर्मा वर्तमान एजीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-मकान नंबर 286, छोटी ओमती जबलपुर
  • 5-रत्नेश कुमार त्रिपाठी जेई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नंबर पी-9/2, एएसडी कालोनी सीओडी, जबलपुर
  • 6-मुकेश तिवारी, जेई सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नं. 39/01, मंदिर कालोनी, सीओडी, एमईएस कालोनी, जबलपुर
  • 7-मिंटू राज, एई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-सी/ओ 99-एपीओ, पश्चिम कामेंग,अरुणाचल प्रदेश
  • 8-मनोज कुमार, जेई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नं. 02, सीएमएम जबलपुर, जबलपुर
  • 9-मेसर्स शिवालिक इंजीनियरिंग वर्क्स, सोनभद्र (यूपी)
  • 10-मेसर्स स्काईलाइन एनकॉन
  • पता-आरजेड-228/2, ख. नंबर 65/21, गली नंबर 5, साध नगर पालम कालोनी, साउथ वेस्ट दिल्ली, एनसीटी आफ दिल्ली
  • 11-मेसर्स रस्तोगी बिल्डर्स
  • पता-डब्ल्यूजेड, 635, डी-2, नागल राया, पश्चिमी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
  • 12-मेसर्स आरके ट्रांसफार्मर
  • पता-625, स्कीम नंबर 5, जेडीए कालोनी, एसबीआई बिल्डिंग के पास, विजय नगर जबलपुर
  • 13-मेसर्स डायमंड इलेक्ट्रिकल
  • पता-38/3, देवली रोड, खानपुर, पीएनबी बैंक के पास, नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
  • 14-मेसर्स एके बिल्डर्स
  • पता-सी-58, छग्गर फार्म राजुल टाउनशिप तिलहरी, जबलपुर
  • 15-मेसर्स मंगलम ट्रेडर्स
  • पता-एसएच 16/114, एच-25, सूर्योदय नगर कालोनी, शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • 16-मेसर्स गौतम इलेक्ट्रिक वर्क्स
  • पता-ई-97, भरत विहार काकरोला, नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
  • 17-मेसर्स जितेंद्र सिंह
  • पता-263, आदर्श नगर नर्मदा रोड जबलपुर

जबलपुर में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अफसरों पर छापा

जबलपुर। सीबीआई की टीम ने 16.24 करोड रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में जबलपुर, दिल्ली, राजस्थान, शिलांग और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापे की कार्रवाई की है. सीबीआई के अनुसार यह मामला निर्माण कार्य के भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. जिसमें 59 ठेके हुए थे. आरोप है कि बिना निर्माण किए ही ठेकेदारों को पूरा पैसा दे दिया गया. इसकी शिकायत पर सेना के इंजीनियरिंग विभाग के 8 अधिकारियों के साथ ही 9 ठेकेदारों की फर्मों पर भी छापे की कार्रवाई की जा रही है. ये फर्म सिविल मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कामों से जुड़ी हुई हैं. CBI Raid Jabalpur

देश में 17 स्थानों पर तलाशी : सीबीआई की टीमें जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलांग में स्थित लोक सेवकों और निजी फर्मों के 17 स्थानों पर तलाशी ले रही हैं. सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी, 420, 465, 466, 468 और 471 के साथ-साथ 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(ए) पी.सी. के तहत। अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) के तहत एफआईआर दर्ज की है. छापे के दौरान सीबीआई दस्तावेज जब्त कर रही है. क्योंकि इन्हीं मेजरमेंट बुक्स में फर्जी तरीके से निर्माण कार्य की जानकारियां भरी गई हैं . इसके साथ ही ठेकेदारों के अकाउंट की जानकारी ली जा रही है, जिसमें उन्हें सेना के इंजीनियरिंग विभाग ने पेमेंट किया है. CBI Raid Jabalpur

ये भी खबरें भी पढ़ें...

इनके खिलाफ हुई एफआईआर :

  • 1-बीएम वर्मा, तत्कालीन जीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नंबर 16/01, मुख्यालय, सीई, जोधपुर काम्प्लेक्स बनार रोड, जोधपुर राजस्थान
  • 2-धीरज कुमार, वर्तमान जीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नंबर पी-10, नवदीप एन्क्लेव, सीओडी रांझी, जबलपुर
  • 3-राजीव भारती, तत्कालीन एजीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नंबर 98/01, एसई फॉल्स (सेना), मुख्यालय सीई, शिलांग जोन पूर्वी खासी हिल्स, मेघालय
  • 4-केएन विश्वकर्मा वर्तमान एजीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-मकान नंबर 286, छोटी ओमती जबलपुर
  • 5-रत्नेश कुमार त्रिपाठी जेई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नंबर पी-9/2, एएसडी कालोनी सीओडी, जबलपुर
  • 6-मुकेश तिवारी, जेई सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नं. 39/01, मंदिर कालोनी, सीओडी, एमईएस कालोनी, जबलपुर
  • 7-मिंटू राज, एई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-सी/ओ 99-एपीओ, पश्चिम कामेंग,अरुणाचल प्रदेश
  • 8-मनोज कुमार, जेई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
  • निवासी-क्वार्टर नं. 02, सीएमएम जबलपुर, जबलपुर
  • 9-मेसर्स शिवालिक इंजीनियरिंग वर्क्स, सोनभद्र (यूपी)
  • 10-मेसर्स स्काईलाइन एनकॉन
  • पता-आरजेड-228/2, ख. नंबर 65/21, गली नंबर 5, साध नगर पालम कालोनी, साउथ वेस्ट दिल्ली, एनसीटी आफ दिल्ली
  • 11-मेसर्स रस्तोगी बिल्डर्स
  • पता-डब्ल्यूजेड, 635, डी-2, नागल राया, पश्चिमी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
  • 12-मेसर्स आरके ट्रांसफार्मर
  • पता-625, स्कीम नंबर 5, जेडीए कालोनी, एसबीआई बिल्डिंग के पास, विजय नगर जबलपुर
  • 13-मेसर्स डायमंड इलेक्ट्रिकल
  • पता-38/3, देवली रोड, खानपुर, पीएनबी बैंक के पास, नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
  • 14-मेसर्स एके बिल्डर्स
  • पता-सी-58, छग्गर फार्म राजुल टाउनशिप तिलहरी, जबलपुर
  • 15-मेसर्स मंगलम ट्रेडर्स
  • पता-एसएच 16/114, एच-25, सूर्योदय नगर कालोनी, शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • 16-मेसर्स गौतम इलेक्ट्रिक वर्क्स
  • पता-ई-97, भरत विहार काकरोला, नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
  • 17-मेसर्स जितेंद्र सिंह
  • पता-263, आदर्श नगर नर्मदा रोड जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.