जबलपुर। शहर के हनुमानताल इलाके में भीड़ लगा कर खड़े होने से मना करने पर पुलिस से वाद-विवाद करने परिवार के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शहर में ये स्थान कंटेनमेंट एरिया में शामिल है, बावजूद लोग घरों से निकल रहे हैं. मंडी मदार टेकरी इलाके में एक घर के बाहर पूरा परिवार बाहर बैठा था. पुलिस ने जब इन लोगों को घर के अंदर जाने के लिए कहा तो सभी पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े.
पुलिस ने इन सात लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आस-पास के लोगों को भी हिदायत दी है कि फिलहाल कोरोना वायरस का खतरा खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा एहतियात बरतें और लॉकडाउन का पालन करें.