ETV Bharat / state

जबलपुर के बरगी में बस की ट्रक से टक्कर, 5 की मौत 35 से ज्यादा घायल - road accident in Bargi

जबलपुर जिले के बरगी में हाइवे पर देर रात एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें बस में सवार लगभग 55 लोगों में से 5 की मौत गई और 35 लोग घायल हो गए.

Bus going to Balaghat collided with truck in bargi Jabalpur
सड़क हादसे में 5 की मौत, 35 घायल
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 2:49 PM IST

जबलपुर। जिले के बरगी थाना क्षेत्र में हाईवे पर देर रात एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक बच्ची और महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 35 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है. बस में 55 यात्री सवार थे. ये घटना शनिवार रात की है. बस कटनी से जबलपुर होते हुए बालाघाट जा रही थी तभी ब्रिज के पास बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई.

सड़क हादसे में 5 की मौत, 35 घायल

हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही निजी वाहनों और 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर निर्माण की वजह रास्ता वन-वे हो गया है. जिसकी वजह से बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद ये हादसा हो गया.

पुलिस मामले की जांच कर ही है वही सभी घायलों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में करवाया जा रहा है. पुलिस का कहना है की पूरा मामला जांच के बाद ही साफ होगा.

जबलपुर। जिले के बरगी थाना क्षेत्र में हाईवे पर देर रात एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक बच्ची और महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 35 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है. बस में 55 यात्री सवार थे. ये घटना शनिवार रात की है. बस कटनी से जबलपुर होते हुए बालाघाट जा रही थी तभी ब्रिज के पास बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई.

सड़क हादसे में 5 की मौत, 35 घायल

हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही निजी वाहनों और 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर निर्माण की वजह रास्ता वन-वे हो गया है. जिसकी वजह से बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद ये हादसा हो गया.

पुलिस मामले की जांच कर ही है वही सभी घायलों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में करवाया जा रहा है. पुलिस का कहना है की पूरा मामला जांच के बाद ही साफ होगा.

Intro:बरगी थाना अंतर्गत हाईवे पर देर रात एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, पवन एक्सप्रेस की यह बस कटनी से जबलपुर होते हुए बालाघाट जा रही थी जिसमें करीब 55 यात्री सवार थे। बरगी के आगे निर्माणाधीन ब्रिज के पास एक ट्रक से टकरा गई। रात करीब 12 बजे हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सामने की ओर बैठे यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए वहीं पीछे बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। Body:हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजरने वाले वाहन रूके जिन्होंने पुलिस को सूचना दी साथ ही निजी वाहनों एवं 108 की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाने की कवायद शुरू की। मौके पर पहंुची पुलिस ने हादसे की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर निर्माण कार्य चलने के कारण सिर्फ एक ओर का रास्ता ही आने-जाने के लिए खुला था जिस पर बस चालक ने तेज रफ्तार से बस को दौड़ा दिया और सामने स़े आ रहे ट्रक को देखकर भी बस नियंत्रित नहीं कर पाया। इस हादसे में 8 साल की एक बच्ची, एक महिला और तीन पुरूष यात्रियों की मौत हो गई है वहीं एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे के दौरान करीब 20 यात्रियों को मामूली चोटें भी पहंुची थीं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
हाईवे निर्माण एजेंसी की लापरवाही भी बड़ा कारण
हादसे के बाद पहंुची पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि हाईवे पर सड़क बनाने वाली एजेंसी द्वारा रात को सड़क के वनवे होने से संबंधित जानकारी के लिए कोई साइन नहीं बनाए थे जिससे वाहन चालक भ्रमित हो रहे थे।
मां-पिता को खो चुकी मासूम लड़ रही जिंदगी की जंग
इस पूरे हादसे का सबसे दुखद पहलू यह है कि हादसे में मृत हुए बालाघाट निवासी लेखीराम नागपुरे और तारा नागपुरे की 8 साल की मासूम विंध्या नागपुरे का पैर टूट गया है और वह भी जिंदगी की जंग लड़ रही है। लेखीराम और तारा दोनों ही शिक्षक थे जो कटनी में पदस्थ थे। अवकाश मिलने के बाद दोनों अपनी बेटी के साथ बालाघाट अपने घर लौट रहे थे। हादसे में घायल हुए अधिकतर यात्री शासकीय कर्मचारी बताए जा रहे हैं जो साप्ताहिक अवकाश मिलने के बाद अपने घरांे को लौट रहे थे।Conclusion:बहरहाल पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है।
Last Updated : Dec 22, 2019, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.