जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के साथ एक बिल्डर ने बेरहमी से न केवल मारपीट की, बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. भाजपा नेत्री का मकान खाली कराने के लिए बिल्डर संजय भसीन अपने पूरे परिवार के साथ हथियारों से लैस होकर पहुंचा और भाजपा नेत्री के साथ मारपीट करने लगा, इतना ही नहीं उसने महिला के कपड़े फाड़ने की भी कोशिश की.
बीजेपी सरकार में बीजेपी लीडर पर जुल्म
हैरानी की बात ये है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है, बावजूद इसके अपने साथ हुए जुल्म की फरियाद लिखाने पहुंची भाजपा नेत्री को घंटों थाने में बैठाया गया, न तो उसकी एफआईआर लिखी गई और न ही आरोपी को हिरासत में लेने की कोशिश की गई, जबकि भाजपा नेत्री जब अपनी रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची थी, तब आरोपी थाने में ही मौजूद था. हालांकि, बाद में बीजेपी नेताओं के दखल के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बिल्डर ने बीजेपी नेत्री से की मारपीट
पीड़िता का आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाला बिल्डर संजय भसीन और उसके गुर्गे आए दिन क्षेत्र में आतंक मचाते हैं और उनके ताल्लुक देह व्यापार के धंधे से भी जुड़े हैं. बिल्डर की नजर ऐसे मकानों पर रहती है, जहां कम लोग रहते हैं, उन्हें परेशान कर वो मकान खाली करवा लेता है और उन्हीं मकानों को देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं को किराये पर देने का धंधा करता है.
बीजेपी नेताओं ने घेरा गोरखपुर थाना
प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद पार्टी नेत्री के साथ हुए पुलिसिया सलूक से खफा भाजपा नेताओं ने भी जबलपुर के गोरखपुर थाने पहुंचकर सख्त ऐतराज जताया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.