जबलपुर। जबलपुर में 12 से लेकर 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन सभी देशों से टेक्नोलॉजी की जानकारी का आदान- प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण में नेक्स्ट जेनरेशन ओटीएन एंड एप्लीकेशन टू 5G ट्रांसपोर्ट के विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अन्य देशों से आए प्रतिनिधियों की ओर से इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए अपनी टेक्नॉलोजी को सिखाया जाएगा तो वहीं भारत में इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी को वह सीख कर अपने देश जाएंगे.
बीएसएनएल को 5जी नेटवर्क शुरू करने का काम सौंपा जाएगा : वैष्णव
नई एप्लीकेशन पर मंथन : प्रशिक्षण में हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर के साथ दैनिक जीवन को और आसान बनाने के लिए नई एप्लीकेशन पर चिंतन किया जाएगा. संस्था के प्रमुख महाप्रबंधक डॉ. मनीष शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 5G टेक्नोलॉजी को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है और अलग-अलग क्षेत्रों में क्या चुनौतियां आ सकती हैं, इस पर मंथन किया जाएगा. आने वाले समय में जल्द ही बीएसएनएल भी 5G सेवा देने की तैयारी कर रहा है. (BSNL preparing 5G service) (BSNL training with 8 countries)