जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुल में बड़ा हादसा हो गया. खमरिया में स्थित OFk एफ-2 के आधुनिक आटोमैटिक सेक्शन में विस्फोट की खबर है. तेज धमाके से बिल्डिंग 967 की छत क्षतिग्रस्त हो गई. तेज धमाके के कारण फैक्ट्री के अंदर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया. हादसे में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी बाल बाल बचे. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. OFK प्रबंधन इस मामले की जांच में जुटा है.
(अपडेट जारी है)