जबलपुर: जबलपुर मैं आज एक नाटकीय घटना क्रम में भारतीय जनता पार्टी के कथित कार्यकर्ता के साथ मारपीट हुई. शख्स ने अपने खिलाफ मारपीट का आरोप लगाकर जबलपुर के कैंट थाने में शिकायत दर्ज करवाई. निशांत शर्मा नाम का यह शख्स जबलपुर के सदर इलाके में रहता है और खुद को भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता बताता है. मगर आज निशांत शर्मा ने पार्टी के कैंट विधायक अशोक रोहाणी के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और जमकर बयानबाजी की. निशांत शर्मा का आरोप है कि कैंट के भारतीय जनता पार्टी के विधायक अशोक रोहाणी विधानसभा का विकास कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेते. लेकिन थोड़ी ही देर में खबर आई कि निशांत शर्मा को सदर इलाके में सड़क पर कुछ लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. इसमें निशांत शर्मा को चोट भी आई और उन्होने खुद के साथ हुई मारपीट की घटना के लिए सदर इलाके के ही BJP नेता सुंदर अग्रवाल को जिम्मेदार ठहराया और उनके साथ ही 4 लोगों के खिलाफ एक लिखित आवेदन कैंट थाने में दिया है.
जांच के बाद कुछ कह पाएंगे नेता: निशांत के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में जब BJP विधायक अशोक रोहाणी से बात करने की कोशिश की गई तो पता चला कि वो शहर से बाहर हैं. उनके घर से जानकारी दी गई कि नेताजी जैसे ही शहर में आएंगे बात करेंगे, फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकती. वहीं निशांत शर्मा के आरोप जिसमें उसने कहा है कि कैंट विधानसभा से 25000 मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए हैं, पर पार्टी के ही नेताओं का इस पर साथ नहीं मिल रहा. पार्टी के संगठन के नेताओं का कहना है कि उनके पास इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के संगठन के नेताओं का कहना है कि "उनके संज्ञान में अभी मामला आया है. वो इस बारे में पुलिस की जांच रिपोर्ट और तथ्यों का पता लगाने के बाद ही कुछ कह पाने की हालत में होंगे.