ETV Bharat / state

BJP Rajya Sabha Candidate: बीजेपी का पॉलिटिकल सरप्राइज, MP से राज्यसभा के लिए सुमित्रा वाल्मीकि को घोषित किया कैंडिडेट

BJP ने एमपी की राजनीति में फिर से सबको चौकाया है. तमाम कयासों को विराम लगाते हुए जबलपुर से आने वाली प्रदेश उपाध्यक्ष और SC कैटेगरी की दमदार महिला नेता सुमित्रा वाल्मीकि को राज्य सभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आधी रात को जारी नाम से सभी चौक गए. सुमित्रा कल राजधानी भोपाल में नामांकन दाखिल करेंगी. (BJP Rajya Sabha Candidate) (BJP surprised Rajya Sabha candidate from mp) (sumitra balmiki jabalpur) (bjp rajya sabha candidate sumitra)

mp bjp rajya sabha candidate sumitra valmiki
बीजेपी की राज्य सभा कैंडिडेट सुमित्रा वाल्मीकि
author img

By

Published : May 31, 2022, 12:07 AM IST

Updated : May 31, 2022, 12:28 AM IST

भोपाल। एमपी में बीजेपी एक के बाद एक सरप्राइज दे रही है. पहले कविता पाटीदार को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट कर सबको चौकाया, उस वक्त माना जा रहा था कि एक लोकल और दूसर बाहर से प्रत्याशी बनाकर पार्टी एमपी में बैलेंस बनाएगी. मगर सोमवार देर रात जारी लिस्ट में सुमित्रा वाल्मीकि को पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला किया. ये फैसला चौकाने वाला भले ही है मगर जानकार लगातार कह रहे थे कि पार्टी एमपी में आगामी चुनावों के मद्देनजर OBC के साथ ही SC-ST वर्ग को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सुमित्रा SC वर्ग से आती हैं और बीजेपी की महाकौशल में एक साफ सुथरी छवि की नेता मानी जाती है. कानून पर अच्छी पकड़ रखने वाली सुमित्रा वाल्मीकि जबलपुर नगर निगम की अध्यक्ष रही हैं औऱ 3 बार पार्षद. उनकी शिवराज से करीबी भी किसी से छुपी नहीं है.

mp bjp rajya sabha candidate sumitra valmiki
बीजेपी की राज्य सभा कैंडिडेट सुमित्रा वाल्मीकि

राजनीतिक कैरियर: राज्यसभा सदस्य के लिए भारतीय जनता पार्टी से तीन बार की पार्षद और एक बार कि नगर निगम अध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीकि जबलपुर के रांझी चंद्रशेखर वार्ड से चुनी जाती रही है. हर बार वह भारी बहुमत से भी जीती हैं, इसके अलावा सुमित्रा वाल्मीकि को पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा था. ऐसे में अचानक से ही उनका नाम राज्यसभा सांसद के लिए निर्वाचित होना गहमागहमी का माहौल बनाने वाला है. सुमित्रा का नाम सामने आने के बाद ही उन्हें पार्टी के आलाकमान ने भोपाल बुलाया है.

  • आदिकवि महर्षि वाल्मीकि महाकाव्य रामायण रचयिता के प्रगट उत्सव पर सभी को शुभकामनाएं। pic.twitter.com/SocKb10kbn

    — Sumitra Balmik (@SumitraBJPMP) October 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंगलवार को नामांकन: महिला नेत्री जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना भी हो गई हैं. मंगलवार को दिन में पार्टी की औपचारिक कैंडिडेट के रुप में वो नामांकन करेंगी. उनके साथ कविता पाटीदार भी रहेंगी जो राज्य सभा के लिए BJP की दूसरी महिला सदस्य के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगी. पार्टी ने OBC और SC-ST वर्ग को लेकर हाल के समय में उपजे विवाद को भी इसी बहाने खत्म करने की कोशिश की है.

  • जीवन एक संघर्ष है। नहीं फूलों की सेज।
    भले काम के वास्ते । ब्रह्मा देते भेज।
    चाहे पैदल चलो चाहे। उडो विमान मन में होना चाहिए मानवता भाव।
    हमारे भाग्य विधाता बाबा साहेब। pic.twitter.com/7iaBhC3XYh

    — Sumitra Balmik (@SumitraBJPMP) December 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

(BJP surprised Rajya Sabha candidate from mp) (sumitra balmiki jabalpur) (bjp rajya sabha candidate sumitra)

भोपाल। एमपी में बीजेपी एक के बाद एक सरप्राइज दे रही है. पहले कविता पाटीदार को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट कर सबको चौकाया, उस वक्त माना जा रहा था कि एक लोकल और दूसर बाहर से प्रत्याशी बनाकर पार्टी एमपी में बैलेंस बनाएगी. मगर सोमवार देर रात जारी लिस्ट में सुमित्रा वाल्मीकि को पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला किया. ये फैसला चौकाने वाला भले ही है मगर जानकार लगातार कह रहे थे कि पार्टी एमपी में आगामी चुनावों के मद्देनजर OBC के साथ ही SC-ST वर्ग को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सुमित्रा SC वर्ग से आती हैं और बीजेपी की महाकौशल में एक साफ सुथरी छवि की नेता मानी जाती है. कानून पर अच्छी पकड़ रखने वाली सुमित्रा वाल्मीकि जबलपुर नगर निगम की अध्यक्ष रही हैं औऱ 3 बार पार्षद. उनकी शिवराज से करीबी भी किसी से छुपी नहीं है.

mp bjp rajya sabha candidate sumitra valmiki
बीजेपी की राज्य सभा कैंडिडेट सुमित्रा वाल्मीकि

राजनीतिक कैरियर: राज्यसभा सदस्य के लिए भारतीय जनता पार्टी से तीन बार की पार्षद और एक बार कि नगर निगम अध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीकि जबलपुर के रांझी चंद्रशेखर वार्ड से चुनी जाती रही है. हर बार वह भारी बहुमत से भी जीती हैं, इसके अलावा सुमित्रा वाल्मीकि को पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा था. ऐसे में अचानक से ही उनका नाम राज्यसभा सांसद के लिए निर्वाचित होना गहमागहमी का माहौल बनाने वाला है. सुमित्रा का नाम सामने आने के बाद ही उन्हें पार्टी के आलाकमान ने भोपाल बुलाया है.

  • आदिकवि महर्षि वाल्मीकि महाकाव्य रामायण रचयिता के प्रगट उत्सव पर सभी को शुभकामनाएं। pic.twitter.com/SocKb10kbn

    — Sumitra Balmik (@SumitraBJPMP) October 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंगलवार को नामांकन: महिला नेत्री जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना भी हो गई हैं. मंगलवार को दिन में पार्टी की औपचारिक कैंडिडेट के रुप में वो नामांकन करेंगी. उनके साथ कविता पाटीदार भी रहेंगी जो राज्य सभा के लिए BJP की दूसरी महिला सदस्य के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगी. पार्टी ने OBC और SC-ST वर्ग को लेकर हाल के समय में उपजे विवाद को भी इसी बहाने खत्म करने की कोशिश की है.

  • जीवन एक संघर्ष है। नहीं फूलों की सेज।
    भले काम के वास्ते । ब्रह्मा देते भेज।
    चाहे पैदल चलो चाहे। उडो विमान मन में होना चाहिए मानवता भाव।
    हमारे भाग्य विधाता बाबा साहेब। pic.twitter.com/7iaBhC3XYh

    — Sumitra Balmik (@SumitraBJPMP) December 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

(BJP surprised Rajya Sabha candidate from mp) (sumitra balmiki jabalpur) (bjp rajya sabha candidate sumitra)

Last Updated : May 31, 2022, 12:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.